दिल्ली में सोमवार से पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और इस्तेमाल पर प्रतिबंध लागू कर दिया है। यह प्रतिबंध अगले साल एक जनवरी तक लागू रहेगा। इस फैसले की जानकारी दिल्ली सरकार की ओर से जारी किए गए निर्देश में दी गई है। दिल्ली में सर्दियों में प्रदूषण बहुत बढ़ जाता है। इसी वजह से इस बार भी दिवाली से पहले ही दिल्ली में पटाखों पर बैन लगा दिया गया है।
दिल्ली में दशहरा समारोह के तुरंत बाद दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति की ओर से बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए पटाखों पर प्रतिबंध की घोषणा की गई है। दशहरा समारोह के एक दिन बाद रविवार को दिल्ली में हवा की गुणवत्ता मध्यम से खराब श्रेणी में पहुंच गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक सोमवार दोपहर तक वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी AQI, 228 के साथ खराब श्रेणी में रहा।
रोज की रिपोर्ट होगी देनी
Also Read
- निपटा लें बैंक से जुड़े काम, अप्रैल के महीने में 14 दिन बैंक रहेंगे बंद
- सवालों के कठघरे में आए न्याय की कुर्सी पर बैठे जज! घर में अंबार के बाद कूड़े में मिले अधजले नोट
- “स्तनों को पकड़ना, पाजामे का नाड़ा तोड़ना बलात्कार की कोशिश नहीं”, हाईकोर्ट की इस टिप्पणी पर मच रहा बवाल
- महाराष्ट्र में क्यों भड़की हिंसा? किस अफवाह ने फैलाई आग, जानिए
- रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 3% गिरावट, 15 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा स्टॉक
दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति लेटर में दिल्ली पुलिस को पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के निर्देशों को लागू करने का ऑर्डर दिया गया है। निर्देशों में कहा गया है कि दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति रोज की रिपोर्ट देनी होगी। इस पर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने भी लोगों से सहयोग करने की अपील की है। उन्होनें एक्स पर दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति का लेटर शेयर किया है।
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने क्या लिखा?
गोपाल राय ने लेटर शेयर करते हुए लिखा, सर्दियों में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए आज से एक जनवरी तक पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और इस्तेमाल पर प्रतिबंध लागू। दिल्ली सरकार ने प्रतिबंध को लेकर निर्दश जारी किया। सभी दिल्ली वालों से सहयोग का अनुरोध है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने रविवार को वायु गुणवत्ता का आकलन किया कि वह ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के स्टेज-1 को लागू करने से पहले एक या ज्यादा दिन तक बारिकी से निगरानी करेगा। एनसीआर और आसपास के इलाकों में वायु प्रदूषण को रोका जा सके।