तिरुपति मंदिर का विवाद गहराता जा रहा है। लड्डूओं को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। हालांकि फिर भी मंदिर में प्रसाद की बिक्री पर कोई खास फर्क नहीं पड़ा है। बता दें कि इस मंदिर में 60,000 तीर्थयात्री प्रतिदिन दर्शन करने आते हैं। मंदिर प्रशासन के मुताबिक, इस विवाद के बीच पिछले चार दिनों में ही 14 लाख से ज्यादा तिरुपति लड्डू बेचे जा चुके हैं।
कब कितने बिके लड्डू ?
Also Read
- देहरादून में कल से शुरू होगा विश्व आयुर्वेद कांग्रेस एवं आरोग्य एक्सपो, 6500 से अधिक डेलीगेट्स होंगे शामिल
- PM मोदी 28 जनवरी को उत्तराखंड में करेंगे 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ, खेल विश्वविद्यालय की नींव भी रखेंगे
- लद्दाख के बाद उत्तराखंड में भू-तापीय क्रांति! ओएनजीसी बनाएगी हरित ऊर्जा से बिजली
- दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे: अब महज ढाई घंटे में दिल्ली से देहरादून पहुंचें, जानिए क्यों है यह प्रोजेक्ट खास!
- हरिद्वार में गंगा स्नान योग्य, लेकिन पीने लायक नहीं: गंगाजल की गुणवत्ता पर बड़ा सवाल
19 सितंबर 2024- 3.59 लाख लड्डू बिके
20 सितंबर 2024- 3.17 लाख लड्डू बिके
21 सितंबर 2024- 3.67 लाख लड्डू बिके
22 सितंबर 2024- 3.60 लाख लड्डू बिके
कैसे बनता है लड्डू ?
रिपोर्ट में मिली जानकारी के मुताबिक, तिरुपति लड्डू की सामाग्री में बंगाल चना का बेसन, गाय का घी, चीनी, काजू, किशमिश और बादाम शामिल है। लड्डू बनाने में रोजाना 15,000 किलो गाय का घी इस्तेमाल होता है।