सावधान! शादी के सीजन में साइबर ठगों की नई चाल, WhatsApp पर आ सकता है बड़ा खतरा

हल्द्वानी।
Cyber Fraud in Wedding Season: अगर आपको व्हाट्सएप पर शादी का आमंत्रण कार्ड मिला है, तो अलर्ट हो जाएं। खासकर अगर यह कार्ड पीडीएफ फाइल या एपीके (APK) फॉर्मेट में है, तो इसे डाउनलोड करने की भूल बिल्कुल न करें। साइबर ठगों ने अब शादी के सीजन को निशाना बनाकर ठगी का नया तरीका अपनाया है।

WhatsApp से हैक हो सकता है मोबाइल, खाली हो सकता है बैंक अकाउंट

साइबर क्राइम पुलिस ने चेतावनी दी है कि एंड्रॉइड एप्लीकेशन किट (APK) फाइल के जरिए आपके फोन को हैक किया जा सकता है। ठग व्हाट्सएप या फोन पर मैसेज भेजकर लिंक के माध्यम से यह फाइल डाउनलोड करवाते हैं। एक बार फाइल डाउनलोड होते ही वे आपके व्हाट्सएप और बैंकिंग जानकारी तक पहुंच बना सकते हैं।

Read More

कैसे करते हैं ठगी?

  1. साइबर ठग व्हाट्सएप पर अंजान नंबर से शादी का कार्ड भेजते हैं।
  2. कार्ड में छिपी APK फाइल डाउनलोड करते ही मोबाइल हैक हो जाता है।
  3. मोबाइल हैक होने के बाद आपका व्हाट्सएप, बैंक डिटेल्स, और अन्य संवेदनशील जानकारियां ठगों के पास पहुंच जाती हैं।
  4. ये ठग आपके सभी व्हाट्सएप ग्रुप में फाइल भेजकर और लोगों को भी निशाना बनाते हैं।

ठगी के बढ़ते मामले: साइबर सेल की चेतावनी

रुद्रपुर स्थित साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में अब तक ऐसे पांच से अधिक मामले दर्ज हो चुके हैं। कुमाऊं और नैनीताल साइबर सेल ने एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।

कैसे बचें साइबर ठगों से?

  1. ऑटोमेटिक डाउनलोड का विकल्प तुरंत बंद करें।
  2. अंजान नंबर से आए किसी भी लिंक या फाइल को न खोलें।
  3. शादी के कार्ड में APK फाइल का जिक्र हो तो उसे डाउनलोड न करें।
  4. किसी गलती की स्थिति में तुरंत 1930 टोल-फ्री नंबर पर कॉल करें।
  5. निकटतम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाने से न हिचकिचाएं।

फ्रॉड से बचने के लिए जागरूकता जरूरी

साइबर क्राइम पुलिस का कहना है कि सतर्कता और जागरूकता ही बचाव है। शादी के नाम पर ठगी का यह नया तरीका तेजी से फैल रहा है, इसलिए अगर कोई भी अंजान लिंक भेजे, तो उसे बिना देखे डाउनलोड करने से बचें।

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *