राज्य की तीन प्रमुख जेलों में कैदियों की भीड़ होगी कम,
सुप्रीम कोर्ट ने कहा विचाराधीन कैदियों जिसने अपने केस की अधिकतम सजा की एक तिहाई अवधि करी है पूरी उन्हें जमानत पर किया जाय रिहा,
Also Read
- हिमालयी मौसम और जलवायु क्षेत्रों में एरोसोल का प्रभाव बढ़ा, 250 से अधिक वैज्ञानिक दे रहे समाधान के सुझाव
- उत्तराखंड की तस्वीर बदल देंगे चार महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट: वेडिंग डेस्टिनेशन, नालेज सिटी, दो नए शहर, और गंगा-शारदा कॉरिडोर से 2026 तक राज्य में विकास की नई शुरुआत
- उत्तराखंड में जनवरी 2025 से लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड: मुख्यमंत्री धामी ने की आधिकारिक घोषणा
- उत्तराखंड में बाघों की मौत में 62% की कमी, संरक्षण प्रयासों से बेहतर हुए हालात
- 38वें राष्ट्रीय खेल: उत्तराखंड के खिलाड़ियों और खेल विभाग के लिए बड़ी परीक्षा, पदक तालिका में सुधार की चुनौती
सुप्रीम कोर्ट के ये आदेश सभी जेलर किए गए प्रेषित,
देहरादून के जिला कारागार में 580 कैदियों के रखने की क्षमता उसमें से 900 से अधिक विचाराधिन और 369 सजायफ्ता कैदी है,
हल्द्वानी के जिला कारागार में 635 कैदियों की क्षमता है वहां पर 1300 विचार दिन और 140 सजा पाई कैदी है,
हरिद्वार के जिला कारागार में क्षमता 888 कैदी की है जबकि वहां पर 684 विचार आदि और 566 सजा पा चुके कैदी है,