राज्य की तीन प्रमुख जेलों में कैदियों की भीड़ होगी कम,
सुप्रीम कोर्ट ने कहा विचाराधीन कैदियों जिसने अपने केस की अधिकतम सजा की एक तिहाई अवधि करी है पूरी उन्हें जमानत पर किया जाय रिहा,
Also Read
- सरकारी पट्टी लगे वाहन में पिस्टल लहरा रहे थे युवक, पुलिस ने किया अरेस्ट, हुआ बड़ा खुलासा
- देहरादून में दर्दनाक सड़क हादसा : कार ने मारी स्कूटी सवार युवकों को टक्कर, ट्रक से कुचलकर मौत
- BJP का 46वां स्थापना दिवस : भाजपा मुख्यालय पहुंचे सीएम धामी, पार्टी के झंडे को फहराया
- आप भी मंगाते हैं Blinkit से सामान तो हो जाएं सावधान, स्टॉक में मिला एक्सपायरी सामान
- चारधाम यात्रा 2025 को लेकर आपदा प्रबंधन की बड़ी तैयारी, 24 अप्रैल को होगा मॉक ड्रिल
सुप्रीम कोर्ट के ये आदेश सभी जेलर किए गए प्रेषित,
देहरादून के जिला कारागार में 580 कैदियों के रखने की क्षमता उसमें से 900 से अधिक विचाराधिन और 369 सजायफ्ता कैदी है,
हल्द्वानी के जिला कारागार में 635 कैदियों की क्षमता है वहां पर 1300 विचार दिन और 140 सजा पाई कैदी है,
हरिद्वार के जिला कारागार में क्षमता 888 कैदी की है जबकि वहां पर 684 विचार आदि और 566 सजा पा चुके कैदी है,