भाजपा विधायक चमोली का बड़ा बयान, कहा- कांग्रेस बन चुकी है मुस्लिम लीग कांग्रेस

उत्तराखंड की धामी सरकार प्रदेश में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू करने से मात्र एक कदम दूर है। यूसीसी लागू करने को लेकर लगभग सभी कार्य पूरे किए जा चुके हैं। लेकिन विपक्ष अभी भी लगातार यूसीसी को लेकर सरकार पर हमलावर है। जिसके जवाब में भाजपा विधायक ने कांग्रेस को मुस्लिम लीग कांग्रेस करार दिया है।

राज्य स्थापना दिवस से पहले लागू किया जा सकता है यूसीसी

Read More

उत्तराखंड राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने से सरकार चंद कदमों की दूरी पर है। साल 2024 में यूसीसी को लागू करने के लिए सरकार ने तमाम कदम उठाए हैं। अब यूसीसी का ड्राफ्ट बनकर तैयार है। जिसे कमेटी ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को सौंप दिया है। जिसके बाद माना जा रहा है कि यूनिफॉर्म सिविल कोड नौ नवंबर से पहले राज्य में लागू किया जा सकता है।

कांग्रेस बन चुकी है मुस्लिम लीग कांग्रेस

कांग्रेस यूसीसी की मंशा पर सवाल उठा रही है। कांग्रेस के यूसीसी को लेकर सरकार पर सवाल उठाने पर बीजेपी विधायक विनोद चमोली ने तीखा हमला बोला है। बीजेपी विधायक ने कहा है कि तुष्टिकरण की राजनीति कर रही कांग्रेस का नाम अब बदलकर मुस्लिम लीग कांग्रेस रख देना चाहिए। विनोद चमोली ने कहा कि जनसंघ के समय से UCC बीजेपी के एजेंडे में शामिल रहा है और जब धामी सरकार ने जनता से किए गए वायदे को पूरा किया है तो कांग्रेस के पेट में दर्द हो रहा है।

विनोद चमोली के बयान पर कांग्रेस ने कसा भाजपा पर तंज

विनोद चमोली के इस बयान पर कांग्रेस भाजपा पर तंज कस रही है। कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने कहा भाजपा के नेता भूल गए हैं कि देश आजाद होने से पहले अगर किसी राजनैतिक दल का मुस्लिम लीग से समझौता हुआ था। मुस्लिम लीग के साथ बैठ कर किसी ने सरकार बनाई तो वो भारतीय जनता पार्टी थी।

तत्कालीन हिंदू महासभा होती थी 1937 में बंगाल में और पाकिस्तान में दोनों जगह हिंदू महासभा ने मिलकर सरकारें बनाई हैं शायद विनोद चमोली को ज्ञान नहीं है। कांग्रेस ने हमेशा सर्वधर्म की बात की है और हम सारे धर्मों को एक साथ लेकर चलते है। कांग्रेस थूक जिहाद, लैंड जिहाद, लव जिहाद की बात नहीं करती।

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *