पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने आज मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सी.पी.भैसोड़ा से मुलाकात कर मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने पर चर्चा की. इस अवसर पर बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में ब्लड बैंक बनने से लोगों को काफी राहत मिल रही है, साथ ही मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा में नेत्र संबंधी समस्याओं का मरीजों को बेहतर उपचार मिल रहा है.
मेडिकल कॉलेज में सुविधाएं बढ़ाने पर दिया जोर
बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा में प्रसव से संबंधित समस्याएं आज भी जस की तस बनी हुई हैं, इस मामले में सुधार की अत्यंत आवश्यकता है. कर्णाटक ने कहा कि आईसीयू, एनआईसीयू और पीसीयू की स्थिति में सुधार लाने और इनकी संख्या बढ़ाने की भी जरुरत है. साथ ही मेडिकल कॉलेज में डायलिसिस यूनिट शुरू होना पर्वतीय क्षेत्रों के लिए बहुत जरूरी है, जिससे क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
चिकित्सकों की कमी को दूर करे का किया आग्रह
बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि पहाड़ों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी है और मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा में भी यह गंभीर समस्या बनी हुई है. जिसे जल्द दूर करना बेहद आवश्यक है. जिस पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने उन्हें व्यवस्थाओं में सुधार का आश्वासन दिया. जिससे अल्मोड़ा के साथ-साथ अन्य पर्वतीय जिलों के मरीजों को भी इस मेडिकल कॉलेज का लाभ मिल सके.
Also Read
- सीएम धामी ने सुनी फरियादियों की समस्या, अधिकारियों को दिए जल्द समाधान करने के निर्देश
- आमहत्या का प्रयास मामला : मजाक में चली थी गोली, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा
- बदमाशों के हौसले बुलंद : घर के बाहर खड़े युवक पर झोंका फायर, आरोपी फरार
- UK Board Result : उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट के नतीजे घोषित, यहां पढ़ें टॉपर्स का नाम
- देवबंद-रुड़की नई रेलवे लाइन को मिली मंजूरी, दिल्ली से देहरादून की दूरी हुई और भी कम