केदारनाथ उपचुनाव – भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय संसदीय बोर्ड को भेजा नामों का पैनल, लिस्ट में छह नाम शामिल

केदारनाथ उपचुनाव भारतीय जनता पार्टी के लिए नाक का सवाल बन गया है। इसे जीतने के लिए पार्टी एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है। भाजपा ने केंद्रीय संसदीय बोर्ड को उम्मीदवारों के नाम का पैनल भेज दिया है। इस लिस्ट में छह नाम शामिल हैं जिसमें पूर्व विधायक स्वर्गीय शैलारानी रावत की बेटी एश्वर्या रावत का नाम भी शामिल है।

BJP ने केंद्रीय संसदीय बोर्ड को भेजा नामों का पैनल

Read More

केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम का पैनल केंद्रीय संसदीय बोर्ड को भेजा जा चुका है। इस लिस्ट में पूर्व विधायक स्वर्गीय शैला रानी रावत की बेटी ऐश्वर्या रावत, पूर्व विधायक आशा नौटियाल, कुलदीप रावत, कर्नल अजय कोठियाल के साथ ही दायित्वधारी चंडी प्रसाद भट्ट और कुलदीप आजाद नेगी का नाम शामिल है। प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम, सीएम पुष्कर सिंह धामी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के साथ ही कई अन्य नता शामिल थे। सर्वसम्मति से छह नामों का पैनल भेजा गया है।

बीजेपी के लिए नाक सवाल बना केदारनाथ उपचुनाव

केदारनाथ उपचुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही सरगर्मी तेज हो गई है। बीजेपी के लिए ये उपचुनाव नाक का सवाल बन गया है। बीजेपी किसी भी हाल में पीएम मोदी की पसंदीदा सीट को बरकरार रखना चाहती है। भाजपा बद्रीनाथ में हारने के बाद इस सीट को किसी भी सूरत में हारना नहीं चाहती है। यहां जीत दर्ज कर बीजेपी पूरे देश में संदेश देना चाहती है।

केदारनाथ पर टिकीं सबकी निगाहें

केदारनाथ उपचुनाव दिन पर दिन दिलचस्प होता जा रहा है। अब पूरे देश की निगाहें केदारनाथ उपचुनाव पर ही टिकीं हैं। जहां कांग्रेस केदारनाथ बचाओ यात्रा से ही केदारनाथ उपचुनाव की तैयारियों में जुट गई थी। तो वहीं अब भाजपा ने भी कमर कस ली है। हाल ही में सीएम धामी ने केदारनाथ के लिए कई घोषणाएं की हैं। यहां तक कि सीएम ये तक कह चुके हैं कि जब तक चुनाव नहीं होते तब तक सीएम केदारनाथ के विधायक हैं। जिसके बाद से केदारनाथ उपचुनाव की ये लड़ाई और भी दिलचस्प हो गई है।

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *