जम्मू कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों मे से श्री माता वैष्णो देवी सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज कर ली है। बीजेपी के उम्मीदवार बलदेव राज शर्मा विजयी हुए हैं। उन्हें 13753 वोट मिले हैं।
श्री माता वैष्णो देवी सीट पर दूसरे स्थान पर निर्दलीय जुगल किशोर रहे हैं। और कांग्रेस के भूपेंद्र सिंह 4582 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
इसलिए चर्चा में रही श्री माता वैष्णो देवी सीट
Also Read
- पायलट बाबा आश्रम में संत के साथ मारपीट, जांच में जुटी पुलिस
- मंत्री रेखा आर्या ने की केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल और उत्पल कुमार से मुलाकात, अहम विषयों पर हुई चर्चा
- मलिन बस्तियों के पुर्नवास और रिस्पना-बिंदाल पुनर्जीवीकरण पर तेजी से हो काम, CS ने दिए निर्देश
- संविदा कर्मियों को उपनल कर्मियों की तरह मिलेगा अवकाश, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव
- 30 सालों की जरुरत को ध्यान में रखते हुए बनाई जाए जलापूर्ति की कार्य योजना, सीएम ने दिए निर्देश
बता दें कि श्री माता वैष्णो देवी सीट काफी अहम है। इस सीट पर 25 सितंबर को वोटिंग हुई थी। ये सीट विशेष रुप से इसलिए चर्चा मे रही क्योंकि इसका नाम रियासी स्थित प्रसिद्ध तीर्थस्थल माता वैष्णो देवी के नाम पर रखा गया है। इस निर्वाचन क्षेत्र में लगभग 73 हजार से ज्यादा मतदाता हैं। जो इसे जम्मू कश्मीर के सबसे छोटे निर्वाचन क्षेत्रों में से एक बनाते हैं। इस सीट पर अनूसूचित जाति के मतदाताओं का हिस्सा 23 फीसदी से ज्यादा है, जबकि अनुसूचित जनजाति के मतदाता 15 फीसदी से ज्यादा हैं।