उत्तराखंड से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रेसवार्ता कर बड़ा ऐलान किया है. मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल मंत्री पद से इस्तीफा देने जा रहे हैं. प्रेसवार्ता के बाद मंत्री सीएम आवास के लिए रवाना हो गए हैं.
प्रेमचंद अग्रवाल देंगे इस्तीफा
प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रेसवार्ता कर ये जानकारी साझा की है. अग्रवाल ने कहा आज मेरे प्रदेश ने मेरे प्रति वातावरण बनाया है. जिससे मुझे कष्ट हुआ है. उन्होंने कहा आंदोलनकारी रहते हुए मैने बहुत संघर्ष किया है. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर कांड के समय मैं अकेले ट्रक में बैठकर गया था. आगे अग्रवाल ने कहा कि जिसने इस उत्तराखंड को बनाने के लिए लाठियां खाई है. प्रदेश में उसे ही टारगेट बनाया जा रहा है.
रोते हुए सीएम आवास के लिए रवाना हुए प्रेमचंद अग्रवाल
प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि मेरी बातों को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है. अग्रवाल ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है. प्रेसवार्ता के बाद प्रेमचंद अग्रवाल रोते हुए मुख्यमंत्री आवास के लिए रवाना हो गए हैं. कुछ दी देर में प्रेमचंद अग्रवाल मुख्यमंत्री धामी को अपना इस्तीफा देंगे.
Also Read
- पायलट बाबा आश्रम में संत के साथ मारपीट, जांच में जुटी पुलिस
- मंत्री रेखा आर्या ने की केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल और उत्पल कुमार से मुलाकात, अहम विषयों पर हुई चर्चा
- मलिन बस्तियों के पुर्नवास और रिस्पना-बिंदाल पुनर्जीवीकरण पर तेजी से हो काम, CS ने दिए निर्देश
- संविदा कर्मियों को उपनल कर्मियों की तरह मिलेगा अवकाश, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव
- 30 सालों की जरुरत को ध्यान में रखते हुए बनाई जाए जलापूर्ति की कार्य योजना, सीएम ने दिए निर्देश