पौड़ी से हादसे की खबर सामने आ रही है. हादसा कोटद्वार रोड पर बुआखाल के पास का है. जहां एक कार अनियंत्रित घर की गैलरी में जा गिरी. हादसे में कार सवार 4 लोग घायल हो गए.
अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार
जानकारी के अनुसार बुआखाल के पास अचानक एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे स्थित एक गैलरी में जा गिरी. इस दौरान वहां खड़े वाहन भी कार की चपेट में आ गए. जिस वजह से अन्य वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए. गनीमत ये रही कि हादसे के वक्त नीचे कोई व्यक्ति नहीं मौजूद था. हादसे में कार सवार चार लोग घायल बताए जा रहे हैं.
चार लोग घायल
घायलों की चीख-पुकार और कार के गिरने की आवाज सुनकर आसपास के घरों में मौजूद लोग तुरंत मौके पर पहुंचे. घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया. उन्होंने पुलिस को भी हादसे की सूचना दी. किसी तरह उन्होंने कार सवारों को बाहर निकाला और सड़क तक पहुंचाया. मदद के लिए एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.
Also Read
- केदारनाथ हाईवे पर ढहा पुल, आवगमन बाधित, यात्रियों को हो रही परेशानी
- बहन की हल्दी में झूमे क्रिकेटर क्रिकेटर ऋषभ पंत, शादी में धोनी समेत ये दिग्गज क्रिकेटर शामिल, देखे तस्वीरें
- अवैध मदरसों के खिलाफ धामी सरकार का एक्शन, बाल आयोग ने किया फैसले का स्वागत
- देहरादून पहुंचे महेंद्र सिंह धोनी, ऋषभ पंत की बहन की शादी में होंगे शामिल
- उधमसिंह नगर पुलिस का रात के अंधेरे में धावा, फिल्मी स्टाइल में किया बरेली के नशा तस्करों का सफाया