नैनीताल से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. कालाढूंगी में देर रात एक कार का अचानक टायर फट गया. जिस वजह से कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. दर्दनाक हादसे में दंपति की मौके पर ही मौत हो गई.
एक्सीडेंट में दंपति की मौत
हादसा शनिवार देर रात को गडप्पू के पास का बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार मोहित पाल अपनी पत्नी प्रियंका पाल हाल निवासी नई दिल्ली के साथ अपने गांव कालाढूंगी से दिल्ली जा रहे थे. इस दौरान अचानक कार का टायर फैट गया. जिससे कार पेड़ से जा टकराई.
पुलिस ने कब्जे में लिए मृतकों के शव
हादसे में दंपति की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला. पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवा दिया है. इसके साथ ही मृतकों के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी है. जिसके बाद से मृतकों में परिजनों में मातम पसरा हुआ है.
Also Read
- पायलट बाबा आश्रम में संत के साथ मारपीट, जांच में जुटी पुलिस
- मंत्री रेखा आर्या ने की केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल और उत्पल कुमार से मुलाकात, अहम विषयों पर हुई चर्चा
- मलिन बस्तियों के पुर्नवास और रिस्पना-बिंदाल पुनर्जीवीकरण पर तेजी से हो काम, CS ने दिए निर्देश
- संविदा कर्मियों को उपनल कर्मियों की तरह मिलेगा अवकाश, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव
- 30 सालों की जरुरत को ध्यान में रखते हुए बनाई जाए जलापूर्ति की कार्य योजना, सीएम ने दिए निर्देश