देश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त के हेलीकॉप्टर की मिलम घाटी में इमरजेंसी लैंडिंग, कई घंटों से फंसे, रेस्क्यू के लिए टीमें रवाना

देश के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार पिथौरागढ़ की मिलम घाटी में फंस गए हैं। उनके हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है। उनके साथ राज्य निर्वाचन आयुक्त विजय जोगदंडे भी हैं। दोनों अधिकारी सुरक्षित हैं और उनको वापस लाने के लिए टीमें रवाना की गईं हैं। दोनों अधिकारी हाई एल्टिट्यूड में इलेक्शन की स्टडी करने के लिए पहुंचे थे।

करानी पड़ी हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

Read More

दरअसल केंद्रीय चुनाव आयुक्त राजीव कुमार हाई एल्टिट्यूड के इलाकों में चुनावी प्रक्रिया की चुनौतियों को समझने के लिए पिथौरागढ़ के मिलम घाटी में पहुंचे थे। वहां स्थानीय अधिकारियों और लोगों से उनकी बातचीत तय थी। बताया जा रहा है कि दोनों ही अधिकारी हेलिकॉप्टर से मिलम घाटी जा रहे थे। इसी दौरान मौसम खराब हुआ और मुनस्यारी और आसपास का पूरा इलाका पैक हो गया। इसके चलते हेलीकॉप्टर की मिलम घाटी के रालम गांव में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ गई। इसके बाद डीएम पिथौरागढ़ को इस बारे में सेटेलाइट फोन के जरिए सूचना दी।

अधिकारियों को निकालने के लिए टीमें रवाना

दोनों अधिकारियों के गांव में फंसे होने की खबर के बाद डीएम पिथौरागढ़ ने दोनों अधिकारियों को सकुशल निकालने के लिए तीन टीमों का गठन किया और उन्हे मौके की रवाना किया गया है। इस बारे में डीएम पिथौरागढ़ ने आला अधिकारियों को भी सूचित किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक अलग अलग स्थानों से तीन टीमों को रवाना किया गया है। चूंकि जिला मुख्यालय से रालम गांव की दूरी काफी ज्यादा है लिहाजा टीमों को पहुंचने में वक्त लग सकता है। माना जा रहा है कि देर रात तक ही टीमें मौके पर पहुंच पाएंगी। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के मुताबिक सीईसी से सेटेलाइट फोन के जरिए संपर्क हुआ है और वो सुरक्षित हैं।

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *