देश के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार उत्तराखंड के पिथौरागढ़ की मिलम घाटी के एक दूरस्थ गांव में फंसे हुए हैं। उन्हे निकालने की कोशिशें जारी हैं। मौसम खराब होने के चलते उनके हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी। उनके साथ उत्तराखंड के अपर निर्वाचन आयुक्त विजय जोगदंडे भी हैं।
वीरान गांव में फंसे, तोड़ना पड़ा ताला
केंद्रीय चुनाव आयुक्त राजीव कुमार हाई एल्टिट्यूड में चुनावी प्रक्रिया को देखने के लिए पिथौरागढ़ के मिलम जा रहे थे। इसी बीच मौसम खराब होने के चलते उनके हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। हेलीकॉप्टर सीमांत रालम गांव में लैंड किया है। राजीव कुमार के साथ उत्तराखंड के अपर निर्वाचन आयुक्त विजय जोगदंडे भी मौजूद हैं। मिली जानकारी के अनुसार दोनों अधिकारी जिस गांव में फंसे हैं वो गांव फिलहाल वीरान पड़ा हुआ है। गांव के सभी लोग फिलहाल माइग्रेट करके निचले इलाकों में आ चुके हैं। ऐसे में रात में ठंड से बचने के लिए दोनों अधिकारियों को मजबूरी में एक घर का ताला तोड़ कर शरण लेनी पड़ी है।
Also Read
- उत्तराखंड में चार दिवसीय विश्व आयुर्वेद कांग्रेस का भव्य आगाज, 54 देशों के विशेषज्ञ जुटे, 600 शोध पत्रों के साथ आयुर्वेद चिकित्सा पर मंथन
- सहकारी समितियों में बड़ा बदलाव: 1.11 लाख निष्क्रिय सदस्यों को मिला मतदान का अधिकार, महिलाओं को 33% आरक्षण
- उत्तराखंड में हर परिवार को अपनी छत, नई आवास नीति से 5 लाख आय वालों को मिलेगा बड़ा फायदा
- पीआरडी जवानों की बेटियों की शादी के लिए ₹50,000 सहायता, मातृत्व अवकाश समेत कई बड़े फैसले की घोषणा
- उत्तराखंड में नई आवास नीति लागू: पांच साल तक नहीं बेच सकेंगे आवास, गृह प्रवेश में देरी पर रद्द होगा आवंटन
गांव में सड़क नहीं, ट्रैक करके पहुंच रहीं हैं बचाव टीमें
मिली जानकारी के मुताबिक दोनों अधिकारी जिस गांव में फंसे हैं वो गांव जिला मुख्यालय से तकरीबन 200 किमी की दूरी पर है और मोटर मार्ग से दूर है। ऐसे में दोनों अधिकारियों तक पहुंचने के लिए बचाव टीमों को ट्रैकिंग के जरिए तकरीबन 25 किलोमीटर का सफर तय करके पहुंचना पड़ेगा। दोनों अधिकारियों को निकालने के लिए तीन टीमें रवाना की गई है। आसपास के कुछ स्थानीय लोगों को भी भेजा गया है।
रात में ट्रैक खतरों भरा, हो सकती है देरी
बताया जा रहा है कि रात में इस ट्रैक पर चलना खतरनाक है और ऐसे में बचाव टीमों को खासा जोखिम उठाना पड़ रहा है। ऐसे में रेस्क्यू में देरी संभव है। पहले अधिकारियों ने रात दस बजे तक टीमों के पहुंच जाने की उम्मीद जताई थी। हालांकि अब रात एक बजे तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि टीमों के पहुंच जाने के बाद भी रात में दोनों अधिकारियों को निकाला नहीं जा सकेगा। दोनों अधिकारियों को रात रालम गांव में ही बितानी पड़ सकती है।
पहले भी आ चुके हैं राजीव कुमार, किया था दुमक का दौरा
सीईसी राजीव कुमार इससे पहले भी ऐसे ही एक कार्यक्रम में उत्तराखंड के चमोली जिले के दूरस्थ दुमक गांव का दौरा कर चुके हैं। 2022 में राजीव कुमार 18 किलोमीटर पैदल चलकर दुमक पहुंचे थे और लोगों से मुलाकात की थी।
सीईसी राजीव कुमार की दुमक गांव के दौरे की पुरानी तस्वीर