भारतीय टीम के लिए खुशखबरी! फाइनल मैच से न्यूजीलैंड का दिग्गज गेंदबाज होगा बाहर

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025(Champions Trophy 2025) के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड(Ind vs Nz) की भिड़ंत देखने को मिलेगी। पहले सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई। तो वहीं न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 50 रनों से मात दी।

ऐसे में अब दोनों ही टीमें नौ मार्च यानी की रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खिताबी मुकाबले के लिए भिड़ेंगी। मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू(Ind vs Nz match time) होगा। तो वहीं टॉस 2:00 बजे शुरू होगा। हालांकि फाइनल से पहले टीम इंडिया के लिए एक खुशखबरी आ रही है। कीवी का ये दिग्गज गेंदबाज(Matt Henry) फाइनल मैच से बाहर हो सकता है।

Read More
ind vs nz mohammed shami 50 wicket

फाइनल मैच से न्यूजीलैंड का दिग्गज गेंदबाज होगा बाहर (Champions Trophy 2025 Ind vs Nz)

Ind vs Nz फाइनल से पहले भारतीय टीम के लिए अच्छी और कीवी टीम के लिए बुरी खबर आई है। टीम के मेन तेज गेंदबाज मैट हेनरी(Matt Henry) की फिटनेस को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। सेमीफाइनल के समय हेनरिक क्लासेन का कैच लेते वक्त हेनरी के कंधे में चोट लग गई थी। मैच में चोट के बावजूद उन्होंने दो ओवर गेंदबाजी की थी। लेकिन अब खबर आ रही है कि उनका फाइनल में खेलना मुश्किल लग रहा है।

IND vs NZ

न्यूजीलैंड की बढ़ी टेंशन

न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड की माने तो हेनरी की फिटनेस को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है। उन्होंने कहा, “हम उन्हें खेलने का पूरा मौका देना चाहते हैं। लेकिन चोट के चलते वो अभी भी दर्द में हैं। स्कैन और बाकी जांच हो चुकी हैं। लेकिन फाइनल में खेलना संभव होगा या नहीं। ये कहना अभी मुश्किल है।”

IND vs NZ

भारतीय टीम के लिए राहत की खबर

बता दें कि अब मैट हेनरी ने इस टूर्नामेंट में 16.70 की औसत से 10 विकेट चटकाए हैं। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में मैट हेनरी टॉप पर हैं। इससे भी खास बात ये है कि ग्रुप स्टेज में उन्होंने भारतीय टीम के खिलाफ 5 विकेट चटकाए थे। ऐसे में अगर वो फाइनल नहीं खेलते तो भारतीय बल्लेबाजों के लिए ये एक राहत की खबर हो सकती है।

हेनरी की जगह कौन लेगा?

अगर हेनरी फाइनल में नहीं खेल पाते तो न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन में जैकब डफी को मौका मिल सकता है। आपको बता दें कि डफी ने अब तक इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं खेला है।

लेकिन उन्होंने पाकिस्तान में हुई त्रिकोणीय सीरीज में एक मुकाबले में एक विकेट लिया था। हालांकि अनुभव की कमी को देखते हुए न्यूजीलैंड को बड़ा फैसला लेना होगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि न्यूजीलैंड अपनी प्लेइंग इलेवन में क्या बदलाव करता है और भारत इस मुकाबले में कैसा प्रदर्शन करता है।

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *