देहरादून से एक बार फिर विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है. जिसके बाद एसएसपी ने कन्सल्टेन्सी फर्म के संचालक व उसके सहयोगियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.
विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी
पुलिस से मिली जानकरी के अनुसार कुछ पीड़ितों ने अपने परिजनों के साथ मिलकर एसएसपी से मुलाकात की थी. उन्होंने बताया कि प्राइड गोल्ड ग्लोबल एज्यूकेशन नाम की फर्म द्वारा विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर उनके साथ लाखों रुपए वसूले गए हैं. एसएसपी अजय सिंह ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी डालनवाला को सम्बन्धित कन्सल्टेन्सी फर्म के विरूद्ध जांच के आदेश दिए.
Also Read
- उत्तराखंड में देश का पहला सौर कौथिग: जानें कैसे बदल सकता है आपकी जिंदगी
- उत्तराखंड में चार दिवसीय विश्व आयुर्वेद कांग्रेस का भव्य आगाज, 54 देशों के विशेषज्ञ जुटे, 600 शोध पत्रों के साथ आयुर्वेद चिकित्सा पर मंथन
- नए साल में जाम से राहत: देहरादून में बन रही नई पार्किंग, 285 वाहनों के लिए जगह
- पीआरडी जवानों की बेटियों की शादी के लिए ₹50,000 सहायता, मातृत्व अवकाश समेत कई बड़े फैसले की घोषणा
- ओएनजीसी से सेवानिवृत्त इंजीनियर की बेरहमी से हत्या, पेट पर कई वार कर चाकू से की हत्या
सोशल मीडिया में प्रचार कर युवाओं को देते थे झांसा
जांच के दौरान पता चला कि कुनाल नारायण उनियाल अपनी पत्नी गीतांजली के साथ मिलकर प्राइड गोल्ड ग्लोबल एज्यूकेशन नाम से कन्सल्टेन्सी फर्म संचालित करते थे. आरोपी विदेश में अच्छी नौकरी की प्लेसमेंट दिलाये जाने के लिए सोशल मीडया के माध्यम से प्रचार कर रहे थे. उन्होंने कृष्णा प्रसाद, सिद्धार्थ थापा, उबैद आमीर, साकिब और राजन शर्मा जैसे व्यक्तियों से विभिन्न यूरोपीय देशों में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए हड़प लिए.
आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पीड़ितों को जब ठगी का पता चला तो उन्होंने आरोपियों से अपने पैसे वापस मांगे. जिस पर आरोपियों ने उन्हें धमकाना शुरू कर दिया. एसएसपी देहरादून ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों के विरूद्ध थाना डालनवाला पर चार अलग-अलग मामले दर्ज करने और कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.