लोहाघाट (चंपावत): मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को लोहाघाट में मल्लिकार्जुन स्कूल के नए भवन का उद्घाटन करते हुए राज्य में युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर और भू-माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई की घोषणा की। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने ढाई साल के कार्यकाल में जितनी नियुक्तियां की हैं, उतनी पिछले 20 वर्षों में नहीं हुई थीं। युवाओं के लिए सरकारी नौकरियों के अलावा स्वरोजगार के अवसर बढ़ाने पर भी जोर दिया जा रहा है।
सीएम धामी ने इस दौरान कहा कि राज्य के मूल स्वरूप को बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने भू-कानून को सशक्त बनाने की दिशा में सरकार के संकल्प को दोहराया और बताया कि भू-माफियाओं की जमीन सरकार जब्त करेगी। नए भू-कानून के लिए आमजन से सुझाव लिए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सरकार ने राज्य के हर बच्चे को बेहतर शिक्षा देने का संकल्प लिया है और नई शिक्षा नीति को लेकर राज्य में सकारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं। आदर्श चंपावत की परिकल्पना के तहत कई विकास कार्य किए जा रहे हैं। स्मार्ट क्लासेस और साइंस सेंटर जैसे प्रोजेक्ट्स विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने में मदद कर रहे हैं।
Also Read
- उत्तराखंड में चार दिवसीय विश्व आयुर्वेद कांग्रेस का भव्य आगाज, 54 देशों के विशेषज्ञ जुटे, 600 शोध पत्रों के साथ आयुर्वेद चिकित्सा पर मंथन
- सहकारी समितियों में बड़ा बदलाव: 1.11 लाख निष्क्रिय सदस्यों को मिला मतदान का अधिकार, महिलाओं को 33% आरक्षण
- उत्तराखंड में हर परिवार को अपनी छत, नई आवास नीति से 5 लाख आय वालों को मिलेगा बड़ा फायदा
- पीआरडी जवानों की बेटियों की शादी के लिए ₹50,000 सहायता, मातृत्व अवकाश समेत कई बड़े फैसले की घोषणा
- उत्तराखंड में नई आवास नीति लागू: पांच साल तक नहीं बेच सकेंगे आवास, गृह प्रवेश में देरी पर रद्द होगा आवंटन
धामी ने केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य में चल रही विकास योजनाओं का भी उल्लेख किया। पिथौरागढ़, अल्मोड़ा और रुद्रपुर में मेडिकल कॉलेज और ऊधम सिंह नगर में एम्स सेटेलाइट सेंटर की स्थापना हो रही है। इसके अलावा, उत्तराखंड में औद्योगिक स्मार्ट सिटी के निर्माण से एक लाख युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।