मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए कई योजनाओं को मंजूरी दी है. ऊखीमठ विकासखंड में गुप्तकाशी-जाखधार-त्यूडी मोटर मार्ग से देवर मोटरमार्ग के 8.5 किमी सुधार और डामरीकरण कार्य के लिए 4 करोड़ 71 लाख रूपये की मंजूरी दी है.
सीएम धामी ने दी विकास योजनाओं को स्वीकृति
इसके अलावा मुख्यमंत्री धामी ने अगस्त्यमुनि के अंदर गढ़ी से धर्तोलिया मोटरमार्ग के 4.5 किमी सुधार और डामरीकरण के लिए 3 करोड़ 68 लाख रूपये की स्वीकृति किया है. बता दें इससे पहले मुख्यमंत्री ने तल्ला नागपुर घाटी के लिए भी बड़ी सौगात दी थी. जिसके तहत कांडई जगतोली मोटर मार्ग के मिसिंग लिंक को जोड़ने का काम सोमवार से शुरू कर दिया है.
Also Read
- उत्तराखंड में चार दिवसीय विश्व आयुर्वेद कांग्रेस का भव्य आगाज, 54 देशों के विशेषज्ञ जुटे, 600 शोध पत्रों के साथ आयुर्वेद चिकित्सा पर मंथन
- उत्तराखंड में भू-कानून होंगे और सख्त, नियमों से खिलवाड़ अब नहीं होगा आसान, निवेशकों को भी मिलेगा संरक्षण
- केदारनाथ उपचुनाव: 58.89% मतदान के साथ निर्वाचन आयोग ने जारी की अंतिम रिपोर्ट
- केदारनाथ उपचुनाव: आज है मतदान, हाई-वोल्टेज मुकाबला जारी, जानें पांच बड़ी बातें
- Uttarakhand में फिल्म स्टार Manoj Bajpayee की जमीन पर जांच की तलवार, नियमों को ताक पर रखकर हुई थी रजिस्ट्री!
केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र की जनता से किया था वादा
केदारनाथ की विधायक शैलारानी रावत के निधन के बाद सीएम ने केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र की जनता से वादा किया था कि जब तक आपका विधायक नहीं बनता तब तक मैं ख़ुद वहां का विधायक बनकर काम करूंगा. सीएम ने अपने वादे के अनुरूप केदारघाटी समेत तल्ला नागपुर, कालीमठ घाटी, मध्यमहेश्वर घाटी के लिए भी विभिन्न विकास योजनाओं की न सिर्फ घोषणा की है, बल्कि उन पर कार्य भी शुरू कर दिया है।