सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को दी रामनवमी की बधाई, बोले मर्यादा पुरूषोतम राम से सीखें आदर्श जीवन जीना

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रामनवमी के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है. रामनवमी की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान राम हमारी आस्था के प्रतीक हैं, उनका आदर्श चरित्र हमें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है.

सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को दी रामनवमी की बधाई.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भगवान श्री राम का व्यक्तित्व धैर्य, मर्यादा, त्याग, तपस्या, नैतिक आचरण, सदाचार व परोपकार से युक्त गुणों का उदाहरण प्रस्तुत करता है. भगवान श्री राम ने स्वयं ब्रह्मस्वरुप होते हुए भी मानव रूप में हम सभी के कल्याण के लिए अवतार लिया और आदर्श व सद्चरित मनुष्य का जीवन कैसा होना चाहिए इस का उदाहरण प्रस्तुत किया.

Read More

मर्यादा पुरूषोतम राम से सीखें आदर्श जीवन जीना : CM

मुख्यमंत्री धामी ने आगे कहा की श्री राम ने अपने जीवन में आई तमाम कठिनाईओं का सामना जिस आदर्शता के साथ किया वह मानव समाज के लिए सदैव प्रेरणा देने वाला है. हमें मर्यादा पुरूषोतम भगवान श्री राम के व्यक्तित्व को अपने जीवन में उतारने का प्रयास करना चाहिए. मुख्यमंत्री धामी ने कामना की कि राम नवमी का पावन पर्व हम सबके जीवन में सुख शांति और समृद्धि लाए.

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *