आज धामी सरकार के तीन साल पूरे : सीएम धामी ने किया फिट इंडिया रन का फ्लैग ऑफ

धामी सरकार के आज तीन साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को रायपुर के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के एथलेक्टिस ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की. इस मौके पर सीएम धामी ने फिट इंडिया रन को फ्लैग ऑफ किया.

सीएम ने पुश-अप्स लगाकर किया खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन

खिलाड़ियों के बीच पहुंचे मुख्यमंत्री धामी ने ने पुश-अप्स लगाकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. साथ ही खिलाड़ियों को फिट रहने के लिए प्रेरित किया. मुख्यमंत्री धामी ने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उन्हें फिट इंडिया की शपथ भी दिलवाई. इसके साथ ही उत्तराखंड युवा कल्याण विभाग के सहयोग से चलाए जा रहे ड्रोन कोर्स में अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवाओं को ड्रोन भी वितरित किए.

Read More

सीएम धामी ने कहा कि आज राज्य सरकार के 3 वर्ष पूरे हुए हैं. यह 3 वर्ष सेवा, सुशासन, विकास और जनहित को समर्पित रहे. उन्होंने युवाओं को देखकर अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए कहा कि उनका का ज्यादा समय शारीरिक, खेल गतिविधियों में बीता है. उन्होंने कहा कि आज जिन भी खिलाड़ियों ने देश का नाम बढ़ाया है, उनकी यात्रा असाधारण परिस्थितियों में शुरू हुई. उन्होंने युवाओं से जीवन में अपने सपनों के प्रति दृढ़ इच्छा शक्ति और विकल्प रहित संकल्प रखने का आह्वान किया.

युवाओं से किया रोजाना व्यायाम करने का आह्वान

सीएम ने युवाओं से रोजाना आधा घंटा व्यायाम करने, पौष्टिक आहार ग्रहण करने और नशे से दूर रहने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि सभी युवाओं ने मिलकर उत्तराखंड का अभिमान बढ़ाना है. आम नागरिक की फिटनेस ही राज्य की ताकत है. उन्होंने कहा कि हम सबने मिलकर फिटनेस को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना है. उन्होंने सभी से खुद को फिट रखने और अपने आसपास के लोगों को भी स्वस्थ रहने के लिये प्रेरित करने का आग्रह किया.

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *