हल्द्वानी को सीएम धामी ने दी 172 करोड़ की सौगात, 18 योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी को करोड़ों रुपए की योजनाओं की सौगात दी है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कैंसर हॉस्पिटल और शहर के मिनी स्टेडियम का भी शिलान्यास किया.

सीएम धामी ने करोड़ों की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

Read More

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को हल्द्वानी में 172 करोड़ की 18 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री धामी ने जमरानी बांध परियोजना के प्रभावितों को अनुमन्य मुआवजा राशि वितरित की. इसके अलावा सिटी फॉरेस्ट, कैंसर हॉस्पिटल और शहर के मिनी स्टेडियम का भी शिलान्यास किया.

जमरानी बांध परियोजना को मिली हरी झंडी

सीएम ने कहा कि पीएम मोदी के आशीर्वाद से जमरानी बांध परियोजना को हरी झंडी मिल चुकी है. साल 2050 तक हल्द्वानी शहर के पेयजल और तराई भाबर की सिंचाई की संपूर्ण व्यवस्था इस बांध से होगी. सीएम ने इस बांध परियोजना में अपनी भूमि देने वाले सभी प्रभावितों का आभार व्यक्त कर कहा कि प्रदेश के चहुमुखी विकास के लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही है.

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *