काशीपुर को सीएम धामी की सौगात, 111 करोड़ की योजनाओं का किया ऐलान

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काशीपुर को बड़ी सौगात दी है. सीएम धामी ने विकास के लिए 111 करोड़ योजनाओं का ऐलान किया है. इन योजनाओं में प्रमुख रूप से द्रोणासागर और गिरीताल का सौन्दर्यीकरण, सड़कों का पुर्नर्निर्माण शामिल है.

सीएम धामी ने काशीपुर को दी 111 करोड़ की योजनाओं की सौगात

काशीपुर पहुंचने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भव्य स्वागत हुआ. मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि द्रोणासागर और गिरीताल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. साथ ही शहर की सड़कों का कायाकल्प किया जाएगा. जिससे यातायात सुगम होगा. वहीं पुराने जीजीआईसी को नगर निगम को सौंपकर वहां आधुनिक सुविधाओं से युक्त कैंपस बनाया जाएगा.

Read More

क्षेत्र के आर्थिक विकास को मिलेगी गति : CM

सीएम ने अपने संबोधन में कहा सभी योजनाएं शहर की आधारभूत जरूरतों को सशक्त बनाने के साथ ही काशीपुर के नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराएगा. साथ ही क्षेत्र के आर्थिक विकास को भी गति देंगी. सीएम ने आगे कहा सरकार केदारखंड के साथ ही मानसखंड के मंदिरों के संरक्षण के लिए संकल्पबद्ध होकर काम कर रहे हैं. काशीपुर के मंदिरों को भी मानसखंड कॉरिडोर का हिस्सा बनाया जा रहा है.

सीएम धामी ने विपक्ष पर कसा तंज

मुख्यमंत्री धामी ने कहा काशीपुर की स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए विभिन्न परियोजना संचालित की जा रही है. काशीपुर में भी लखपति दीदी योजना और सौर स्वरोजगार योजना को बढ़ावा दिया जा रहा है. सीएम धामी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि पहले की सरकारों में कट, कमीशन और करप्शन के आधार पर काम होता था, लेकिन आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जो योजना शुरू होती हैं वो पूरी भी होती हैं.

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *