हल्द्वानी दौरे के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने मिलने आए युवाओं, बुजुर्गों और मातृशक्ति से मुलाकात कर उनकी समस्या सुनी. इसके साथ ही डीएम ने सम्बंधित अधिकारियों को तत्काल समाधान करने के लिए निर्देशित किया.
हल्द्वानी में सीएम धामी ने सुनी लोगों की समस्या
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी में बड़ी संख्या में मिलने आए युवाओं, मातृशक्ति और बुजुर्गों से मुलाकात की. इस दौरान एक-एक कर मुख्यमंत्री ने सबकी समस्या सुनी. सीएम धामी ने सबकी समस्या सुन सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया की जल्द से लोगों की समस्या का समाधान किया जाए.
Also Read
- पायलट बाबा आश्रम में संत के साथ मारपीट, जांच में जुटी पुलिस
- मंत्री रेखा आर्या ने की केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल और उत्पल कुमार से मुलाकात, अहम विषयों पर हुई चर्चा
- मलिन बस्तियों के पुर्नवास और रिस्पना-बिंदाल पुनर्जीवीकरण पर तेजी से हो काम, CS ने दिए निर्देश
- संविदा कर्मियों को उपनल कर्मियों की तरह मिलेगा अवकाश, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव
- 30 सालों की जरुरत को ध्यान में रखते हुए बनाई जाए जलापूर्ति की कार्य योजना, सीएम ने दिए निर्देश
अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों की समस्याओं का शीर्ष प्राथमिकता पर निदान किया जाए. मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि जनता की समस्याओं का निस्तारण हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में से एक है. सभी का समय रहते समाधान निकाले जाए.