मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को हल्द्वानी पहुंचे. हेलीपेड पर भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान सीएम धामी ने भू-कानून को लेकर बड़ी बात कही है.
भू-कानून को लेकर सीएम धामी ने कही बड़ी बात
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार प्रदेश में सशक्त भू कानून लाने वाली है. वर्तमान में सरकार द्वारा बाहरी व्यक्तियों द्वारा खरीदी गई जमीनों की जांच के भी निर्देश दिए गए हैं. सीएम धामी ने कहा कि संज्ञान में आया है कि जिन कार्यों के लिए उत्तराखंड में भूमि खरीदी गई थी उन परियोजनाओं पर कार्य ही नही हो रहा है.
Also Read
- उत्तराखंड भूमि घोटाला: दिल्ली-मुंबई समेत कई राज्यों के 134 बड़े नामों का पर्दाफाश, कुमाऊं में भूमि लूट के मामले बढ़े
- लालकुआं-बांद्रा सुपरफास्ट ट्रेन को CM ने दिखाई हरी झंडी, कैंची धाम आने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगी सहूलियत
- नंदा देवी महोत्सव के कदली वृक्ष पर की अभद्र टिप्पणी, लोगों ने सड़क पर बैठ किया चक्का जाम
- हल्द्वानी की छात्रा के साथ दिल्ली में गैंगरेप, पुलिस ने किया पांचों आरोपियों को गिरफ्तार
- वाल्मीकि जयंती पर हल्द्वानी में निकलेगी शोभा यात्रा, पुलिस ने तैयार किया डायवर्जन प्लान
नियम का उल्लंघन करने वालों पर लिया जायेगा एक्शन : CM
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा ऐसे में अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि ऐसी सभी भूमि जो नियम संगत नहीं है और नियम कानून का उल्लंघन कर ली गयी है उन जमीनों को राज्य सरकार में निहित किया जाए. जिसके लिए राज्य सरकार जल्द ही एक सशक्त भू कानून ला रही है.