सीएम पुष्कर सिंह धामी आज रूद्रप्रयाग पहुंचे। सीएम धामी ने अगस्त्यमुनि में 200 करोड़ रूपए के लागत की 141 योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इसके साथ ही सीएम ने शक्ति स्वरूपा कन्याओं का पूजन कर उनका आशीर्वाद भी प्राप्त किया।
सीएम ने 141 योजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास
सीएम धामी ने रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि में आयोजित “लखपति दीदी अभियान-शक्ति को सम्मान” कार्यक्रम में हज़ारों की संख्या में पहुँची मातृशक्ति को संबोधित किया। इस दौरान लगभग 200 करोड़ रूपए के लागत की 141 विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसके साथ ही मातृशक्ति द्वारा लगाए गए विभिन्न हस्त निर्मित उत्पादों के स्टालों का अवलोकन कर उन्हें प्रोत्साहित भी किया।
Also Read
- पायलट बाबा आश्रम में संत के साथ मारपीट, जांच में जुटी पुलिस
- मंत्री रेखा आर्या ने की केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल और उत्पल कुमार से मुलाकात, अहम विषयों पर हुई चर्चा
- मलिन बस्तियों के पुर्नवास और रिस्पना-बिंदाल पुनर्जीवीकरण पर तेजी से हो काम, CS ने दिए निर्देश
- संविदा कर्मियों को उपनल कर्मियों की तरह मिलेगा अवकाश, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव
- 30 सालों की जरुरत को ध्यान में रखते हुए बनाई जाए जलापूर्ति की कार्य योजना, सीएम ने दिए निर्देश
सीएम ने शक्ति स्वरूपा कन्याओं का किया पूजन
सीएम ने रूद्रप्रयाग में शक्ति स्वरूपा कन्याओं का पूजन कर उनका आशीष प्राप्त किया। सीएम ने कहा कि महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव जैसी योजनाएं गेम चेंजर साबित हो रही हैं। हाउस ऑफ़ हिमालयाज़ के माध्यम से महिलाओं के बनाए उत्पादों की पैकेजिंग, ब्रांडिंग और मार्केटिंग के साथ-साथ उन्हें नए बाजारों तक पहुंचाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।