सीएम पुष्कर सिंह धामी आज रूद्रप्रयाग पहुंचे। सीएम धामी ने अगस्त्यमुनि में 200 करोड़ रूपए के लागत की 141 योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इसके साथ ही सीएम ने शक्ति स्वरूपा कन्याओं का पूजन कर उनका आशीर्वाद भी प्राप्त किया।
सीएम ने 141 योजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास
सीएम धामी ने रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि में आयोजित “लखपति दीदी अभियान-शक्ति को सम्मान” कार्यक्रम में हज़ारों की संख्या में पहुँची मातृशक्ति को संबोधित किया। इस दौरान लगभग 200 करोड़ रूपए के लागत की 141 विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसके साथ ही मातृशक्ति द्वारा लगाए गए विभिन्न हस्त निर्मित उत्पादों के स्टालों का अवलोकन कर उन्हें प्रोत्साहित भी किया।
Also Read
- उत्तराखंड में चार दिवसीय विश्व आयुर्वेद कांग्रेस का भव्य आगाज, 54 देशों के विशेषज्ञ जुटे, 600 शोध पत्रों के साथ आयुर्वेद चिकित्सा पर मंथन
- उत्तराखंड में भू-कानून होंगे और सख्त, नियमों से खिलवाड़ अब नहीं होगा आसान, निवेशकों को भी मिलेगा संरक्षण
- केदारनाथ उपचुनाव: 58.89% मतदान के साथ निर्वाचन आयोग ने जारी की अंतिम रिपोर्ट
- केदारनाथ उपचुनाव: आज है मतदान, हाई-वोल्टेज मुकाबला जारी, जानें पांच बड़ी बातें
- Uttarakhand में फिल्म स्टार Manoj Bajpayee की जमीन पर जांच की तलवार, नियमों को ताक पर रखकर हुई थी रजिस्ट्री!
सीएम ने शक्ति स्वरूपा कन्याओं का किया पूजन
सीएम ने रूद्रप्रयाग में शक्ति स्वरूपा कन्याओं का पूजन कर उनका आशीष प्राप्त किया। सीएम ने कहा कि महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव जैसी योजनाएं गेम चेंजर साबित हो रही हैं। हाउस ऑफ़ हिमालयाज़ के माध्यम से महिलाओं के बनाए उत्पादों की पैकेजिंग, ब्रांडिंग और मार्केटिंग के साथ-साथ उन्हें नए बाजारों तक पहुंचाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।