मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में आदर्श संस्था के तत्वाधान में ‘देवभूमि मा औली बहार’ गीत एल्बम का विमोचन किया.
सीएम धामी ने किया ‘देवभूमि मा औली बहार’ गीत का विमोचन
बता दें इस एल्बम में विजेंद्र सिंह बर्तवाल और उत्तम सिंह भंडारी ने अपनी आवाज दी है. जबकि इस एल्बम के गीतकार सत्यपाल सिंह भंडारी हैं. वहीं संगीतकार की जिम्मेदारी शैलेन्द्र शैलू और दिलीप अंजवाल ने निभाई है. इसके अलावा एल्बम के प्रोड्यूसर उत्तम सिंह भंडारी हैं.
Also Read
- पायलट बाबा आश्रम में संत के साथ मारपीट, जांच में जुटी पुलिस
- मंत्री रेखा आर्या ने की केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल और उत्पल कुमार से मुलाकात, अहम विषयों पर हुई चर्चा
- मलिन बस्तियों के पुर्नवास और रिस्पना-बिंदाल पुनर्जीवीकरण पर तेजी से हो काम, CS ने दिए निर्देश
- संविदा कर्मियों को उपनल कर्मियों की तरह मिलेगा अवकाश, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव
- 30 सालों की जरुरत को ध्यान में रखते हुए बनाई जाए जलापूर्ति की कार्य योजना, सीएम ने दिए निर्देश