मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली दौरे पर हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री ने वर्चुअली सीएम हेल्पलाइन 1905 की समीक्षा बैठक ली. बैठक में मुख्यमंत्री जनता की समस्याओं का समाधान न होने की शिकायतों पर नाराज दिखे. सीएम धामी ने साफ़ किया है कि जनता की शिकायतों पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों से मांगा जाए स्पष्टीकरण : CM
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को लंबित समस्याओं के समाधान में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान विभिन्न शिकायतकर्ताओं से बातचीत कर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में उनके द्वारा दर्ज शिकायतों पर हुई कार्रवाई की जानकारी ली. सीएम ने जिलाधिकारियों को शिकायतों के समाधान में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण लेने और उन पर सख़्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
सीएम धामी ने दिए बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन करने के निर्देश
मुख्यमंत्री धामी ने कहा यह सुनिश्चित किया जाए कि जनता मिलन और तहसील दिवस का आयोजन नियमित रूप से किया जाए. इन दिनों दर्ज होने वाली शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाए. सीएम धामी ने राज्य सरकार के 3 साल पूरे होने के अवसर पर जिलों में विभिन्न बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन करने के निर्देश दिए, ताकि आम जनता को इसका अधिक से अधिक लाभ मिल सके.
Also Read
- पायलट बाबा आश्रम में संत के साथ मारपीट, जांच में जुटी पुलिस
- मंत्री रेखा आर्या ने की केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल और उत्पल कुमार से मुलाकात, अहम विषयों पर हुई चर्चा
- मलिन बस्तियों के पुर्नवास और रिस्पना-बिंदाल पुनर्जीवीकरण पर तेजी से हो काम, CS ने दिए निर्देश
- संविदा कर्मियों को उपनल कर्मियों की तरह मिलेगा अवकाश, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव
- 30 सालों की जरुरत को ध्यान में रखते हुए बनाई जाए जलापूर्ति की कार्य योजना, सीएम ने दिए निर्देश