सीएम धामी ने ली गड्ढा मुक्त सड़कों के कार्यों की समीक्षा, बोले लापरवाही बरतने वालों पर हो कार्रवाई

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार सुबह शासकीय आवास पर बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान सीएम ने अधिकारियों से अब तक किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी ली.

लापरवाही बरतने वालों पर हो कार्रवाई

Read More

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा में सड़कों की मरम्मत के कार्य में लापरवाही बरतने वाले लोगों पर सख़्त कार्रवाई के निर्देश दिए. सीएम धामी ने कहा जहां-जहां सड़कों की मरम्मत का कार्य अब तक पूरा नहीं हो पाया है, उसे प्राथमिकता के आधार पर पूरा करते हुए जनता को सुरक्षित और सुगम यातायात उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.

स्थानीय उत्पादों का उपयोग करने के लिए किया जाए प्रोत्साहित : CM

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी दीपोत्सव को देखते हुए राज्यवासियों को अधिक से अधिक स्थानीय उत्पादों का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए. इससे न केवल स्थानीय उद्यमियों और कारीगरों को समर्थन मिलेगा, बल्कि “वोकल फॉर लोकल” और “आत्मनिर्भर भारत” जैसे अभियानों को भी बल मिलेगा.

 

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *