हरिद्वार के बीएचईएल मैदान में डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती पर हुए भव्य समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को समान नागरिक संहिता लागू (UCC) करने के लिए सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में उमस और चिलचिलाती धूप के बावजूद भारी जनसमूह मौजूद रहा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में कहा कि यह सम्मान सिर्फ उनका नहीं, बल्कि उस सोच का है जो समाज में न्याय और समानता की बात करती है.

सीएम ने कहा कि उत्तराखंड पहला राज्य बना जिसने बाबा साहब के सपनों को जमीन पर उतारा. सीएम ने ऐलान किया कि हरिद्वार में बाबा साहब समरसता स्थल का निर्माण होगा. इसके अलावा अनुसूचित समाज के महान व्यक्तित्वों के नाम पर बहुद्देशीय भवन और विशेष जन-जागरुकता कार्यक्रम भी शुरू किए जाएंगे.
Also Read
- UK Board Result : उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट के नतीजे घोषित, यहां पढ़ें टॉपर्स का नाम
- देवबंद-रुड़की नई रेलवे लाइन को मिली मंजूरी, दिल्ली से देहरादून की दूरी हुई और भी कम
- देहरादून ट्रैफिक प्लान : शहर के इस रूट पर 24 अप्रैल तक लगेगा जाम, देख लें ट्रैफिक प्लान
- धामी सरकार का आदेश : शासन की अनुमति के बाद ही बदलेंगे सड़कों और सार्वजनिक स्थलों के नाम
- उच्च शिक्षा को रोजगार से जोड़ने की तैयारी, विदेशी भाषाएं और स्किल ट्रेनिंग भी होगी शामिल