सरकारी विभागों में चयनित युवाओं को सीएम ने दिए नियुक्ति पत्र, भविष्य के लिए दी शुभकामना

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को मुख्य सेवक सदन में 19 विभागों में चयनित 289 अधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिए. इस दौरान सीएम ने सभी नवनियुक्त अभ्यर्थियों को उज्ज्वल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी.

सरकारी विभागों में चयनित युवाओं को सीएम ने दिए नियुक्ति पत्र

Read More

सीएम धामी ने कहा आप सभी अमृतकाल के कर्मयोगी और प्रदेश की विकास यात्रा के सहयात्री हैं. जिस भी विभाग में आप कार्यभार ग्रहण करेंगे वहां नवाचार, निष्ठा और सेवा भाव को प्राथमिकता दें. मुझे पूरा विश्वास है कि आप राष्ट्र निर्माण और प्रदेश की प्रगति में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे और सरकार तथा आमजन के बीच एक मजबूत कड़ी साबित होंगे.

17 हजार 500 से अधिक रिक्त पदों को भरा जा चुका है : CM

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आगे कहा हमारी सरकार नकल विहीन और पारदर्शी परीक्षाओं के आयोजन के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है. अब तक विभिन्न विभागों में 17 हजार 500 से अधिक रिक्त पदों को भरा जा चुका है. यह प्रक्रिया आगे भी इसी तरह जारी रहेगी.

चयनित अभ्यर्थियों ने कहा कि राज्य सरकार ने जिस तरह नकल कानून बनाया है. अब परीक्षाएं पारदर्शी हो रही हैं । अब समय पर परीक्षाएं हो रही हैं। राज्य सरकार के सहयोग से ये हुआ है। आज बच्चों को अपनी मेहनत फल मिल रहा है

 

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *