सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में आयोजित बैठक के दौरान राज्य में आर्थिकी और पारिस्थितिकी में संतुलन के लिए “त्रि-स्तम्भीय और नौ-सूत्रीय रणनीति कार्यक्रम” का शुभारंभ किया। ये कार्यक्रम राज्य के लिए बेहद ही खास है।
त्रि-स्तम्भीय और नौ-सूत्रीय रणनीति कार्यक्रम का शुभारंभ
सचिवालय में आयोजित बैठक के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में आर्थिकी और पारिस्थितिकी में संतुलन के लिए “त्रि-स्तम्भीय और नौ-सूत्रीय रणनीति कार्यक्रम” का शुभारंभ किया। सीएम धामी ने कहा कि ये कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘विकसित भारत’ के संकल्प को पूर्ण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
Also Read
- हिमालयी मौसम और जलवायु क्षेत्रों में एरोसोल का प्रभाव बढ़ा, 250 से अधिक वैज्ञानिक दे रहे समाधान के सुझाव
- उत्तराखंड की तस्वीर बदल देंगे चार महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट: वेडिंग डेस्टिनेशन, नालेज सिटी, दो नए शहर, और गंगा-शारदा कॉरिडोर से 2026 तक राज्य में विकास की नई शुरुआत
- उत्तराखंड में जनवरी 2025 से लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड: मुख्यमंत्री धामी ने की आधिकारिक घोषणा
- उत्तराखंड में बाघों की मौत में 62% की कमी, संरक्षण प्रयासों से बेहतर हुए हालात
- 38वें राष्ट्रीय खेल: उत्तराखंड के खिलाड़ियों और खेल विभाग के लिए बड़ी परीक्षा, पदक तालिका में सुधार की चुनौती
प्रदेश के लिए बेहद खास है ये कार्यक्रम
बता दें कि त्रि-स्तम्भीय और नौ-सूत्रीय रणनीति कार्यक्रम प्रदेश के लिए खास है क्योंकि इसके तहत प्रदेश के सभी विभाग तेजी से कार्य करेंगे। पहले स्तम्भ के अंतर्गत समुदाय सशक्तिकरण, दूसरे स्तम्भ के अंतर्गत नवाचार एवं तकनीकी और तीसरे स्तम्भ के अंतर्गत वित्तीय स्वायत्तता एवं साक्षरता अभियान के अंतर्गत प्रदेश का समग्र विकास किया जाएगा।
आर्थिकी और पारिस्थितिकी में संतुलन के लिए बनाई गई रणनीति
राज्य की आर्थिकी और पारिस्थितिकी में संतुलन के लिए प्रत्येक स्तम्भ के लिए तीन सूत्रीय रणनीति बनाई गई है। पहले स्तम्भ समुदाय सशक्तिकरण अभियान के तहत तीन सूत्र पारंपरिक प्रथाओं का पुनरावर्तन, उचित उपभोग हेतु व्यवहार परिवर्तन और युवाओं का कौशल उन्नयन है। दूसरे स्तम्भ नवाचार एवं तकनीकि अभियान के तहत तीन सूत्र ग्रीन टेक्नोलॉजी को प्रोत्साहन, तकनिकी आधारित त्वरित समाधान एवं सर्कुलर इकॉनमी का अंगीकरण है। तीसरे स्तम्भ वित्तीय स्वायत्तता एवं साक्षरता अभियान के तहत तीन सूत्र ग्रीन प्रैक्टिसेज का मानकीकरण, कार्बन क्रेडिट हेतु सहभागिता एवं सतत परियोजनाओं हेतु ब्रिज फंडिंग की रणनीति है।