केदारनाथ उपचुनाव के लिए कांग्रेस एक्टिव मोड में नजर आ रही है। हाल ही में कांग्रेस ने पर्यवेक्षकों की लिस्ट जारी की थी। जिसमें केदारनाथ उपचुानवों के लिए दो लोगों को जिम्मेदारी सौंपी थी। लेकिन तीन दिन बाद ही कांग्रेस ने फिर से नई लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें गणेश गोदियाल समेत चार लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
कांग्रेस ने फिर जारी की नए पर्यवेक्षकों की लिस्ट
केदारनाथ उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने 12 अक्टूबर को पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की थी। लेकिन तीन दिन बाद ही कांग्रेस ने एक और लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें चार पर्यवेक्षक बनाए गए हैं। बता दें कि पहले जारी की गई लिस्ट में उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी और झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती को पर्यवेक्षक बनाया गया था। लेकिन नई लिस्ट में गणेश गोदियाल, लखपत बुटोला, वीरेंद्र जाती के साथ ही उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी को पर्यवेक्षक बनाया गया है।
Also Read
- उत्तराखण्ड निकाय चुनाव: मेयर पद महिला के लिए आरक्षित, दावेदारों में असमंजस और नई रणनीति पर मंथन
- उत्तराखंड में चार दिवसीय विश्व आयुर्वेद कांग्रेस का भव्य आगाज, 54 देशों के विशेषज्ञ जुटे, 600 शोध पत्रों के साथ आयुर्वेद चिकित्सा पर मंथन
- उत्तराखंड में ओबीसी आरक्षण की बाधा दूर, राजभवन ने अध्यादेश को दी मंजूरी; निकाय चुनाव का रास्ता साफ
- उत्तराखंड में भू-कानून होंगे और सख्त, नियमों से खिलवाड़ अब नहीं होगा आसान, निवेशकों को भी मिलेगा संरक्षण
- उत्तराखंड पंचायत चुनाव: हिमाचल से मंगाई गईं 5000 मतपेटियां, 25 दिसंबर को जारी होगी वोटर लिस्ट
तीन दिन में ही बदल लिया फैसला
कांग्रेस द्वारा तीन दिन में ही पर्यवेक्षकों की दूसरी लिस्ट जारी होने से अब राजनीति गलियारों में हलचल होने लगी है। इसको लेकर अब चर्चाओं के बाजार गर्म हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि पहली लिस्ट में सिर्फ दो लोगों के नाम की घोषणा की गई थी। लेकिन अब दो लोगों का नाम और इसमें जोड़ा गया है। जिसके बाद कांग्रेस में कलह और गुटबाजी की चर्चाएं एक बार फिर से होने लगी हैं।