हरियाणा चुनाव में मिली हार के बाद से कांग्रेस काफी नाराज है। एक तरफ पार्टी का हाईकमान स्थानीय ईकाई से नाराज बताया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ उसकी तरफ चुनाव आयोग पर भी गंभीर आरोप लगा दिए गए हैं। एक बार फिर ईवीएम टैंपरिंग का मुद्दा गरमा गया है। कांग्रेस ने साफ कहा कि कई सीटों पर खेल हुआ है। बता दें कि कांग्रेस ने पहले ऐसी 7 सीटों की लिस्ट दी थी लेकिन अब उन्होनें 13 सीटें उसमें और जोड़ दी हैं।
इन सीटों को लेकर आपत्ति
कांग्रेस के मुताबिक इंद्री, बड़खल, नलवा, पटौदी, पलवल बल्लभगढ़, बरवाला, उचाना कला, घरौंदा, बादशाहपुर सीट को लेकर कांग्रेस ने आपत्ति दर्ज कराई है। उनके मुताबिक इन सीटों पर भी ईवीएम को लेकर समस्याएं रही हैं, शिकायतें आई हैं।
Also Read
- वक्फ बोर्ड Amendment Bill 2025: क्या है वक्फ?, क्यों इस कानून में बदलाव हो रहा है? क्या है वक्फ बोर्ड की पावर?, जानें सबकुछ
- निपटा लें बैंक से जुड़े काम, अप्रैल के महीने में 14 दिन बैंक रहेंगे बंद
- सवालों के कठघरे में आए न्याय की कुर्सी पर बैठे जज! घर में अंबार के बाद कूड़े में मिले अधजले नोट
- “स्तनों को पकड़ना, पाजामे का नाड़ा तोड़ना बलात्कार की कोशिश नहीं”, हाईकोर्ट की इस टिप्पणी पर मच रहा बवाल
- महाराष्ट्र में क्यों भड़की हिंसा? किस अफवाह ने फैलाई आग, जानिए
चुनाव आयोग से करते हैं उम्मीद
बता दें कि एक जारी बयान में जयराम रमेश ने कहा हमारी तरफ से ईसी को एक अपडेटेड मेमो दिया गया है, जिसमें बताया गया है कि चुनावी प्रक्रिया में गंभीर अनियमितताएं देखने को मिलीं। हम उम्मीद करते हैं कि चुनाव आयोग इस मामले का संज्ञान लेगा और उचित फैसला करेगा। जिन 13 सीटों को लेकर हरियाणा कांग्रेस ने आपत्ति दर्ज की है, उन सभी पर उनकी हार हुई है।