निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस ने शुरू किया ‘भाजपा के 15 साल, देहरादून नगर निगम बेहाल अभियान’

निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस नेता अभिनव थापर ने एक अभियान शुरू किया है. अभियान का नाम उन्होंने ‘भाजपा के 15 साल, देहरादून नगर निगम बेहाल’ दिया है. अभियान के तहत ग्रामीणों ने नाला, सड़क व सीवर की समस्याओं को ने प्रदर्शन किया. जिसका नेतृत्व कांग्रेस नेता अभिनव थापर ने किया.

ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

Read More

देहरादून नगर निगम के वार्ड 83 व वार्ड 84 कुंज विहार व दुर्गा एनक्लेव से जुड़े नाले के कारण की दो मुख्य समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. जिसमें नाले को कवर कर ढकना और नाली, सीवेज के अतिक्रमण को हटाना शामिल है. ग्रामीणों का कहना है कि कुंज विहार में थोड़ी बारिश से ही पूरा क्षेत्र गन्दे पानी का तालाब बन जाता है.

ग्रामीणों ने लगाए अनदेखी के आरोप

घरों में चार फीट तक पानी घुस जाता है. जिससे बीमारियों का अंबार लग जाता है. ग्रामीणों ने कहा इस साल मानसून में भी जलभराव के कारण कई एक्सीडेंट हुए और सीवर-लाइन और सड़क के विषय पर नगर निगम देहरादून ने पिछले 15 वर्षों से क्षेत्र की अनदेखी कर रखी है.

प्रदर्शन की दी चेतवानी

कांग्रेस नेता ने कहा कि नगर निगम देहरादून में पिछले 15 सालों से भाजपा का ही मेयर है. कई साल से इस क्षेत्र में भाजपा के विधायक और सांसद है. लेकिन कुंज विहार, दुर्गा एन्क्लेव के वार्ड 83 और 84 की समस्याओं का समाधान किसी ने नहीं किया. अगर जल्द ही क्षेत्र की समस्या पर सरकार ने कोई कार्यवाही नहीं की तो कांग्रेस सरकार को जगाने के लिए जमीनी स्तर पर प्रदर्शन करेगी.

 

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *