उत्तराखंड में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अभी से अपनी तैयारियां तेज कर दी है. इसी क्रम में आज कांग्रेस की सीडब्लूसी मेंबर गुरदीप सिंह सप्पल की अध्यक्षता में जिला और महानगर अध्यक्षों की बैठक आयोजित की गई. बैहक़ के बाद सप्पल ने प्रेस को संबोधित किया.
2027 विधानसभा चुनाव की तैयारी में कांग्रेस
सीडब्लूसी मेंबर गुरदीप सिंह सप्पल ने भाजपा पर आरोप लगाया कि कांग्रेस ने उपचुनाव और नगर निगम चुनावों में फर्जी वोटिंग करवाई. उन्होंने दावा किया कि स्थानीय लोगों के नाम से मतदाता सूची हटकर कर बहरी लोगों को वोटर बना दिया गया. कांग्रेस ने भाजपा की साजिश को बेनकाब करने का फैसला लिया. इसके साथ ही इस मुद्दे को जनता के बीच ले जाने की बात कही है.
मेरा वोट मेरा अधिकार अभियान चलाएगी कांग्रेस
कांग्रेस ने फर्जी वोटिंग के खिलाफ “मेरा वोट मेरा अधिकार” नाम से एक विशेष अभियान चलाने का फैसला किया है. यह अभियान पुरे प्रदेश में तीन महीने तक चलेगा. जिसमे पार्टी कार्यकर्ता जनता को जागरूक करेंगे और उन लोगों से मिलेंगे जिनके निकाय चुनाव में वोट कटे थे. कांग्रेस का कहना है कि यह अभियान पूरे प्रदेश में चलेगा.
Also Read
- उत्तराखण्ड निकाय चुनाव: मेयर पद महिला के लिए आरक्षित, दावेदारों में असमंजस और नई रणनीति पर मंथन
- उत्तराखंड में ओबीसी आरक्षण की बाधा दूर, राजभवन ने अध्यादेश को दी मंजूरी; निकाय चुनाव का रास्ता साफ
- उत्तराखंड पंचायत चुनाव: हिमाचल से मंगाई गईं 5000 मतपेटियां, 25 दिसंबर को जारी होगी वोटर लिस्ट
- केदारनाथ उपचुनाव: 58.89% मतदान के साथ निर्वाचन आयोग ने जारी की अंतिम रिपोर्ट
- अखिलेश यादव का भाजपा पर वार, सीएम धामी को दी नसीहत कहा योगी आदित्यनाथ को उत्तराखंड वापिस बुलाएं
विशेष ट्रैनिक प्रोग्राम किया जाएगा आयोजित
सप्पल ने बताया कि जल्द ही इसके लिए एक विशेष ट्रैनिक प्रोग्राम भी आयोजित किया जायेगा. जिसमें कार्यकर्ताओं को अभियान की रणनीति समझाई जाएगी. इसके संचालन के लिए तीन दिवसीय कमेटी बनाई है. यह कमेटी पूरे प्रदेश में जनता के बीच जाके जागरूकता अभियान चलाएगी. साथ ही भाजपा कि कथित शाजिश को बेनकाब करेगी.