हरिद्वार पुलिस जिले में अवैध गौकशी में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ अभियान चलाये हुए है. एसएसपी के निर्देश पर जिले की पुलिस संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखते हुए इस धंधे से जुड़े लोगों पर कड़ी कार्यवाही कर रही है.
गौकशी का आरोपी 120 किलो गोमांस के साथ गिरफ्तार
एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल के निर्देशों के क्रम में थाना बुग्गावाला पुलिस ने मुखबिर तंत्र की सटीक सूचना पर ग्राम बन्दरजूड से आरोपी एक आरोपी को 120 किलोग्राम अवैध गोमांस व गौकशी के उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान प्रवेज पुत्र सत्तार निवासी बंदरजूड़ के रूप में हुई है.
Also Read
- पायलट बाबा आश्रम में संत के साथ मारपीट, जांच में जुटी पुलिस
- मंत्री रेखा आर्या ने की केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल और उत्पल कुमार से मुलाकात, अहम विषयों पर हुई चर्चा
- मलिन बस्तियों के पुर्नवास और रिस्पना-बिंदाल पुनर्जीवीकरण पर तेजी से हो काम, CS ने दिए निर्देश
- संविदा कर्मियों को उपनल कर्मियों की तरह मिलेगा अवकाश, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव
- 30 सालों की जरुरत को ध्यान में रखते हुए बनाई जाए जलापूर्ति की कार्य योजना, सीएम ने दिए निर्देश
अन्य आरोपी फरार
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी प्रवेज का एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. जिसकी तलाश जारी है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही कर रही है. बता दें बीते दिनों पहले पुलिस ने गौकशी में लिप्त मरगूबपुर से पिता-पुत्र समेत तीन आरोपियों को अरेस्ट किया था.