रुड़की के भगवानपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब कॉलोनी में मगरमच्छ दिखाई दिया. सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. वन कर्मचारियों ने मगरमच्छ का रेस्क्यू कर बाणगंगा में छोड़ दिया है.
V-mart के सामने एक कॉलोनी में दिखा मगरमच्छ
घटना सोमवार सुबह की है. मिली जानकारी के अनुसार भगवानपुर रोड पर वी-मार्ट के सामने सड़क किनारे एक कलोनी में कुछ लोग काम कर रहे थे. इस बीच उन्हें दीवार के पास एक विशालकाय मगरमच्छ दिखाई दिया. जिसे देख वहां मौजूद लोगों की माने सांसें अटक गई हो. लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी.
Also Read
- स्वास्थ्यकर्मी की संदिग्ध मौत: फांसी के फंदे पर झूलता मिला शव, आखिरी कॉल पत्नी को
- नमामि गंगे परियोजना: 20 हजार करोड़ के दावों के बावजूद गंगा बनी रही ‘मैली’, हरिद्वार में दिखा सिर्फ भ्रष्टाचार का चेहरा
- शर्मसार: ऋषिकेश गंगा किनारे युवक-युवती का अश्लील वीडियो वायरल, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
- हरिद्वार में गंगा स्नान योग्य, लेकिन पीने लायक नहीं: गंगाजल की गुणवत्ता पर बड़ा सवाल
- पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज ने रचा इतिहास, एनसीआईएसएम रेटिंग में देश के टॉप-20 में बनाई जगह
मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम
सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची. वन कर्मचारियों ने रेस्क्यू कर मगरमच्छ को पकड़कर उसे बाणगंगा में छोड़ दिया है. वन दरोगा नरेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मगरमच्छ को पकड़ लिया गया है. जिसके बाद आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली.