देहरादून: स्मार्ट सिटी की जांच में एक भयानक हादसे का सच सामने आया है। सोमवार की रात, 6 युवा एक इनोवा कार में सवार होकर शहर के अलग-अलग इलाकों से होते हुए ओएनजीसी चौक पहुंचे। लेकिन कांवली रोड पुलिस चौकी पर लिए गए एक यू-टर्न ने उनकी जिंदगी का अंतिम मोड़ साबित किया।
154 किमी/घंटा की रफ्तार पर मौत का खेल
घटना की सबसे खौफनाक बात यह रही कि ओएनजीसी चौक पर हादसे से पहले कार ने 600 मीटर की दूरी महज 14 सेकेंड में तय की। इसका मतलब है कि उस वक्त कार की स्पीड करीब 154 किमी/घंटा थी।
पूरे रूट का खुलासा
स्मार्ट सिटी के सीसीटीवी कैमरों की मदद से इनोवा का रूट ट्रेस किया गया है:
Also Read
- मंत्री रेखा आर्या ने की केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल और उत्पल कुमार से मुलाकात, अहम विषयों पर हुई चर्चा
- मलिन बस्तियों के पुर्नवास और रिस्पना-बिंदाल पुनर्जीवीकरण पर तेजी से हो काम, CS ने दिए निर्देश
- संविदा कर्मियों को उपनल कर्मियों की तरह मिलेगा अवकाश, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव
- 30 सालों की जरुरत को ध्यान में रखते हुए बनाई जाए जलापूर्ति की कार्य योजना, सीएम ने दिए निर्देश
- कहां से आया देहरादून का ‘मियांवाला’ नाम? क्या मुस्लिम पहचान से जुड़ा है, जानें असल कहानी
- रात 01:08:08: वाडिया इंस्टीट्यूट
- 01:08:57: बल्लीवाला
- 01:09:32: गोविंदगढ़
- 01:10:13: कांवली रोड पुलिस चौकी (यू-टर्न लिया)
- 01:16:07: फिर कांवली रोड पुलिस चौकी
- 01:16:52: गोविंदगढ़
- 01:17:27: बल्लीवाला
- 01:19:40: सिनर्जी अस्पताल और बीएमडब्ल्यू के साथ क्रॉस
- 01:19:40: ओएनजीसी चौक (दुर्घटना)
कैसे बढ़ी रफ्तार?
शुरुआती जांच में पता चला कि कार पहले सामान्य गति से चल रही थी। कांवली रोड पुलिस चौकी पर यू-टर्न के बाद ही युवाओं ने गाड़ी की स्पीड बढ़ानी शुरू की।
- गोविंदगढ़ से बल्लीवाला तक: स्पीड 77 किमी/घंटा
- बल्लीवाला से सिनर्जी अस्पताल तक: स्पीड 84 किमी/घंटा
- सिनर्जी से ओएनजीसी चौक तक: स्पीड 154 किमी/घंटा
सिर्फ घायल सिद्धेश है गवाह
कार में सवार 7 लोगों में से 6 की मौके पर ही मौत हो गई। इकलौता जीवित बचे सिद्धेश फिलहाल घायल अवस्था में है और पुलिस उसी के बयान का इंतजार कर रही है।