देहरादून। राजधानी दून की सड़कों पर हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार रात को रिस्पना पुल पर एक दर्दनाक हादसे में एक ट्रक और ऑटो की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें ऑटो चालक की मौत हो गई। यह हादसा रात करीब 10 बजे हुआ, जब ट्रक शहर की ओर आ रहा था और ऑटो पुल की ओर चढ़ रहा था।
ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त, चालक की मौके पर मौत
इस टक्कर की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ऑटो चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा गया। वहीं, पुलिस ने ट्रक चालक को मौके से हिरासत में ले लिया है।
सप्ताह भर में चौथा बड़ा हादसा
नेहरू कॉलोनी थाने के प्रभारी निरीक्षक मोहन सिंह ने बताया कि यह इस सप्ताह दून की सड़कों पर हुआ चौथा बड़ा हादसा है। ट्रक और ऑटो की आमने-सामने की भिड़ंत में ऑटो चालक की जान चली गई।
Also Read
- उत्तराखंड में चार दिवसीय विश्व आयुर्वेद कांग्रेस का भव्य आगाज, 54 देशों के विशेषज्ञ जुटे, 600 शोध पत्रों के साथ आयुर्वेद चिकित्सा पर मंथन
- नए साल में जाम से राहत: देहरादून में बन रही नई पार्किंग, 285 वाहनों के लिए जगह
- पीआरडी जवानों की बेटियों की शादी के लिए ₹50,000 सहायता, मातृत्व अवकाश समेत कई बड़े फैसले की घोषणा
- ओएनजीसी से सेवानिवृत्त इंजीनियर की बेरहमी से हत्या, पेट पर कई वार कर चाकू से की हत्या
- मुख्यमंत्री धामी का बड़ा फैसला: निर्धन परिवारों के शव को एंबुलेंस से घर पहुंचाने की होगी व्यवस्था
पुलिस की सख्ती के बाद भी हादसे जारी
दून में लगातार हो रहे सड़क हादसे चिंता का विषय बन गए हैं। चाहे ओएनजीसी चौक हो, आशारोड़ी का इलाका हो, या अब रिस्पना पुल, इन जगहों पर आए दिन हो रहे हादसे शहरवासियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रहे हैं।