देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक खौफनाक सड़क हादसे ने छह युवाओं की जान ले ली। यह हादसा कैंट क्षेत्र के ओएनजीसी चौक के पास देर रात हुआ। एक तेज रफ्तार इनोवा कार पहले कंटेनर से टकराई और फिर अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
कैसे हुआ हादसा?
पुलिस के अनुसार, इनोवा कार किशननगर चौक से ओएनजीसी चौक की ओर जा रही थी। ओएनजीसी चौक पर तेज रफ्तार कार कंटेनर के पिछले हिस्से से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार का बोनट कंटेनर में फंस गया। इसके बाद, कार करीब 100 मीटर तक गलत दिशा में जाकर एक पेड़ से टकराई।
मृतकों की पहचान और स्थिति
हादसे में छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। कुछ शव इतनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए कि उन्हें पहचानना मुश्किल हो गया। मृतकों की पहचान इस प्रकार हुई है:
Also Read
- हिमालयी मौसम और जलवायु क्षेत्रों में एरोसोल का प्रभाव बढ़ा, 250 से अधिक वैज्ञानिक दे रहे समाधान के सुझाव
- उत्तराखंड की तस्वीर बदल देंगे चार महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट: वेडिंग डेस्टिनेशन, नालेज सिटी, दो नए शहर, और गंगा-शारदा कॉरिडोर से 2026 तक राज्य में विकास की नई शुरुआत
- उत्तराखंड में जनवरी 2025 से लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड: मुख्यमंत्री धामी ने की आधिकारिक घोषणा
- उत्तराखंड में बाघों की मौत में 62% की कमी, संरक्षण प्रयासों से बेहतर हुए हालात
- 38वें राष्ट्रीय खेल: उत्तराखंड के खिलाड़ियों और खेल विभाग के लिए बड़ी परीक्षा, पदक तालिका में सुधार की चुनौती
- गुनीत (19 वर्ष), निवासी जीएमएस रोड
- कुणाल (23 वर्ष), वर्तमान निवासी राजेंद्र नगर, मूल निवासी चंबा, हिमाचल प्रदेश
- नव्या गोयल (23 वर्ष), निवासी तिलक रोड
- अतुल अग्रवाल (24 वर्ष), निवासी कालिदास रोड
- कामाक्षा (20 वर्ष), निवासी कांवली रोड
- ऋषव जैन, निवासी राजपुर रोड
हादसे में घायल सिधेश अग्रवाल (25 वर्ष) को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में लिया
हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में ले लिया है। मामले की जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि तेज रफ्तार और अनियंत्रित ड्राइविंग हादसे का मुख्य कारण हो सकती है।
यह हादसा एक बार फिर सड़कों पर तेज रफ्तार के खतरों की चेतावनी देता है।