मसूरी का सफर सिर्फ 15 मिनट में: दून-मसूरी रोपवे से मिलेगा जाम और प्रदूषण से छुटकारा

musoorie ropeway

देहरादून। दून-मसूरी रोपवे परियोजना का कार्य तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। 300 करोड़ रुपये की लागत से बन रही यह परियोजना 2026 तक पूरी हो जाएगी। इसके बाद पर्यटक केवल 15 मिनट में देहरादून से मसूरी पहुंच सकेंगे।
रोपवे का एक छोर पुरकुल गांव में और दूसरा मसूरी के गांधी चौक में होगा। पुरकुल में 10 मंजिला मल्टीलेवल पार्किंग बनाई जा रही है, जिसमें 2,000 से अधिक वाहन खड़े किए जा सकेंगे। यहां कैफेटेरिया, शौचालय और अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी।

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

दून-मसूरी रोपवे से हर सीजन में मसूरी का सफर सुगम होगा। जाम और भूस्खलन जैसी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। साथ ही, खूबसूरत पहाड़ियों और हरे-भरे नजारों के बीच रोमांचक यात्रा का अनुभव मिलेगा।

Read More

स्थानीय रोजगार और राजस्व में वृद्धि

पर्यटन विभाग का कहना है कि रोपवे परियोजना से राजस्व में बड़ा इजाफा होगा और पुरकुल जैसे क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

सभी मौसम में संचालित

यह रोपवे बारिश और बर्फबारी के दौरान भी बिना किसी रुकावट के संचालित रहेगा। ऐसे में मसूरी आने वाले पर्यटक हर मौसम में सुगमता से यात्रा कर सकेंगे।

जाम और प्रदूषण से मुक्ति

पर्यटन सीजन में मसूरी में लगने वाले भारी जाम से राहत मिलेगी। इसके साथ ही, यह यात्रा प्रदूषण मुक्त होगी, जिससे पर्यावरण को भी फायदा होगा।

2026 तक पूरा होगा प्रोजेक्ट

उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड की पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) के तहत मसूरी स्काइवार कंपनी द्वारा यह प्रोजेक्ट बनाया जा रहा है। वर्तमान में पार्किंग और टर्मिनल का काम तेजी से चल रहा है।

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *