देहरादून: देहरादून में हुए दिल दहला देने वाले ओएनजीसी चौक हादसे में चार दिन बाद घायल सिद्धेश के पिता ने कंटेनर चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। इस भीषण दुर्घटना में सिद्धेश के छह दोस्तों की मौत हो गई थी, जबकि वह खुद गंभीर रूप से घायल है। हादसे के बाद से फरार कंटेनर चालक की पुलिस तलाश कर रही है।
भीषण हादसे ने ली छह जिंदगियां
पिछले सोमवार देर रात करीब दो बजे, एक तेज रफ्तार कार ओएनजीसी चौक पर कंटेनर के पिछले हिस्से से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही कार में सवार छह दोस्तों की मौत हो गई। मृतकों में तीन युवतियां और तीन युवक शामिल थे।
सिद्धेश की हालत में सुधार, डॉक्टर कर रहे इलाज
हादसे में बुरी तरह घायल सिद्धेश को वहां से गुजर रहे फार्मासिस्ट दीपक पांडेय ने सिनर्जी अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के अनुसार, गुरुवार तक सिद्धेश को होश नहीं आया था, लेकिन अब उसकी हालत में सुधार हो रहा है।
Also Read
- हिमालयी मौसम और जलवायु क्षेत्रों में एरोसोल का प्रभाव बढ़ा, 250 से अधिक वैज्ञानिक दे रहे समाधान के सुझाव
- उत्तराखंड की तस्वीर बदल देंगे चार महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट: वेडिंग डेस्टिनेशन, नालेज सिटी, दो नए शहर, और गंगा-शारदा कॉरिडोर से 2026 तक राज्य में विकास की नई शुरुआत
- उत्तराखंड में जनवरी 2025 से लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड: मुख्यमंत्री धामी ने की आधिकारिक घोषणा
- उत्तराखंड में बाघों की मौत में 62% की कमी, संरक्षण प्रयासों से बेहतर हुए हालात
- 38वें राष्ट्रीय खेल: उत्तराखंड के खिलाड़ियों और खेल विभाग के लिए बड़ी परीक्षा, पदक तालिका में सुधार की चुनौती
कंटेनर चालक पर केस दर्ज, पुलिस कर रही तलाश
हादसे के बाद कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया था। अब चार दिन बाद, शुक्रवार को घायल सिद्धेश के पिता विपिन अग्रवाल ने कैंट थाने में अज्ञात कंटेनर चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने बताया कि मामले की जांच विभिन्न पहलुओं से की जा रही है। पुलिस जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।
यह हादसा पूरे शहर को झकझोर देने वाला है, जहां छह युवाओं की मौत और एक की जिंदगी के लिए संघर्ष ने सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार के खतरों को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।