देहरादून ओएनजीसी चौक हादसा: घायल सिद्धेश के पिता ने दर्ज कराया कंटेनर चालक के खिलाफ केस, छह दोस्तों की मौत से सदमे में परिवार

Dehradun car accident

देहरादून: देहरादून में हुए दिल दहला देने वाले ओएनजीसी चौक हादसे में चार दिन बाद घायल सिद्धेश के पिता ने कंटेनर चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। इस भीषण दुर्घटना में सिद्धेश के छह दोस्तों की मौत हो गई थी, जबकि वह खुद गंभीर रूप से घायल है। हादसे के बाद से फरार कंटेनर चालक की पुलिस तलाश कर रही है।

भीषण हादसे ने ली छह जिंदगियां

पिछले सोमवार देर रात करीब दो बजे, एक तेज रफ्तार कार ओएनजीसी चौक पर कंटेनर के पिछले हिस्से से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही कार में सवार छह दोस्तों की मौत हो गई। मृतकों में तीन युवतियां और तीन युवक शामिल थे।

Read More

सिद्धेश की हालत में सुधार, डॉक्टर कर रहे इलाज

हादसे में बुरी तरह घायल सिद्धेश को वहां से गुजर रहे फार्मासिस्ट दीपक पांडेय ने सिनर्जी अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के अनुसार, गुरुवार तक सिद्धेश को होश नहीं आया था, लेकिन अब उसकी हालत में सुधार हो रहा है।

कंटेनर चालक पर केस दर्ज, पुलिस कर रही तलाश

हादसे के बाद कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया था। अब चार दिन बाद, शुक्रवार को घायल सिद्धेश के पिता विपिन अग्रवाल ने कैंट थाने में अज्ञात कंटेनर चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने बताया कि मामले की जांच विभिन्न पहलुओं से की जा रही है। पुलिस जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।

यह हादसा पूरे शहर को झकझोर देने वाला है, जहां छह युवाओं की मौत और एक की जिंदगी के लिए संघर्ष ने सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार के खतरों को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *