देहरादून: सहस्रधारा रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की जान चली गई। शुक्रवार रात करीब 10 बजे सड़क पार करते समय तेज रफ्तार कार ने युवक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान तसलीम (पुत्र खुर्शीद) निवासी नागल हटनाला, सहस्रधारा रोड के रूप में हुई है।
रक्तरंजित सड़क और चीखते लोग
हादसे के बाद तसलीम लहूलुहान हालत में सड़क पर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
सीसीटीवी फुटेज से आरोपी वाहन की तलाश
पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि टक्कर मारने वाली कार का पता लगाने के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।
Also Read
- हल्द्वानी: 9वीं क्लास की छात्रा ने बच्ची को दिया जन्म, पुलिस ने पॉक्सो में दर्ज किया मुकदमा, पिता फरार
- उत्तराखंड में देश का पहला सौर कौथिग: जानें कैसे बदल सकता है आपकी जिंदगी
- उत्तराखंड में चार दिवसीय विश्व आयुर्वेद कांग्रेस का भव्य आगाज, 54 देशों के विशेषज्ञ जुटे, 600 शोध पत्रों के साथ आयुर्वेद चिकित्सा पर मंथन
- नए साल में जाम से राहत: देहरादून में बन रही नई पार्किंग, 285 वाहनों के लिए जगह
- देहरादून में महिला साइबर ठगी का शिकार, फर्जी CBI अफसर बनकर ठगों ने उड़ाए ₹1.75 करोड़
युवक सचिव का वाहन चालक था
मृतक तसलीम पेशे से सचिव का वाहन चालक था। हादसे की खबर से उसके परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है।