देहरादून: नवंबर के महीने में उत्तराखंड में सर्दी का असर नजर नहीं आ रहा है। मैदानी इलाकों में तापमान सामान्य से चार डिग्री ज्यादा दर्ज किया जा रहा है। देहरादून और ऊधमसिंह नगर का न्यूनतम तापमान क्रमश: 16.2 और 16.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री अधिक है। पहाड़ी क्षेत्रों में मुक्तेश्वर और टिहरी का तापमान भी सामान्य से दो डिग्री ज्यादा बना हुआ है।
बारिश की कमी से तापमान बढ़ा
तीन अक्टूबर को मानसून के विदा होने के बाद से प्रदेश में बारिश नहीं हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, अगले चार दिनों तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। सुबह के समय देहरादून, हरिद्वार, रुड़की और ऊधमसिंह नगर में कुहासा और धुंध छाई रह सकती है, जबकि पहाड़ी क्षेत्रों में दोपहर को तेज धूप खिलने का अनुमान है।
शीतलहर की तैयारी शुरू करें: सीएमओ
स्वास्थ्य विभाग ने सर्दी के बढ़ते मौसम के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. मनोज शर्मा ने अस्पतालों में हीटर और कंबलों की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही शीतलहर से बचाव के उपाय पहले से करने की अपील की है।
Also Read
- नवरात्रि में मिलावटी खाद्य पदार्थों पर सख्ती, 147 प्रतिष्ठानों पर मारा छापा
- मंत्री रेखा आर्या ने की केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल और उत्पल कुमार से मुलाकात, अहम विषयों पर हुई चर्चा
- संविदा कर्मियों को उपनल कर्मियों की तरह मिलेगा अवकाश, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव
- फिट उत्तराखंड अभियान : सीएम धामी ने दिए 15 दिनों के भीतर एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश
- ‘मियांवाला’ शब्द का नहीं है मुस्लिमों से लेना देना!, जानिए क्या है मियांवाला की कहानी ?
बैठक में टीबी रोगियों की जांच, जननी सुरक्षा योजना और परिवार नियोजन के मुद्दों पर भी चर्चा की गई। अधिकारियों को अस्पतालों के निरीक्षण और रैन बसेरों में तीमारदारों की सुविधा का ध्यान रखने के निर्देश दिए गए।
अलर्ट जारी: सर्दी की तैयारी अभी से करें
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान में मामूली गिरावट हो सकती है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि शीतलहर और सर्दी से बचने के लिए अभी से तैयारी करें।