सीएम धामी द्वाका चार जिलों से 250 वर्ग मीटर से ज्यादा जमीन खरीद का ब्यौरा मांगने के बाद अब सरकार ने प्रदेश में जमीन खरीद की जांच को बढ़ा दिया है। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सभी 13 जिलों से 250 वर्ग मीटर से ज्यादा जमीन खरीद का ब्यौरा तलब किया है।
CS ने 250 वर्ग मीटर से ज्यादा जमीन खरीद का ब्यौरा किया तलब
सीएस राधा रतूड़ी ने प्रदेश में 250 वर्ग मीटर से अधिक भूमि खरीद का सभी जिलों से ब्यौरा मांगा है। इसके साथ ही उन्होंने 12.50 एकड़ से भी ज्यादा जमीन के उपयोग का भी ब्यौरा मांगा है। मुख्य सचिव ने सात दिनों के भीतर इसकी रिपोर्ट मांगी है। बता दें कि इस से पहले सीएम धामी ने भी चार जिलों से रिपोर्ट तलब की थी। इसके साथ ही ये भी कहा था कि नियमों के विपरीत भूमि पाए जाने पर सारी भूमि सरकार में निहित होगी।
Also Read
- हिमालयी मौसम और जलवायु क्षेत्रों में एरोसोल का प्रभाव बढ़ा, 250 से अधिक वैज्ञानिक दे रहे समाधान के सुझाव
- उत्तराखंड की तस्वीर बदल देंगे चार महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट: वेडिंग डेस्टिनेशन, नालेज सिटी, दो नए शहर, और गंगा-शारदा कॉरिडोर से 2026 तक राज्य में विकास की नई शुरुआत
- उत्तराखंड में जनवरी 2025 से लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड: मुख्यमंत्री धामी ने की आधिकारिक घोषणा
- उत्तराखंड में बाघों की मौत में 62% की कमी, संरक्षण प्रयासों से बेहतर हुए हालात
- 38वें राष्ट्रीय खेल: उत्तराखंड के खिलाड़ियों और खेल विभाग के लिए बड़ी परीक्षा, पदक तालिका में सुधार की चुनौती