23 अक्टूबर को धामी कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। इस बैठक को अब तक सबसे अहम बैठक माना जा रहा है। बैठक में यूसीसी नियमावली को रखा जाएगा। जिसके बाद इसे मंत्रिमंडल की मंजूरी मिल सकती है। जिसके बाद प्रदेश में यूसीसी लागू किया जा सकता है।
23 अक्टूबर को होगी धामी कैबिनेट की बैठक
आगामी 23 अक्टूबर को धामी कैबिनेट बैठक का आयोजन किया जाएगा। जिसमें यूसीसी नियमावली रखा जाएगा। जिसके मंत्रिमंडल की मंजूरी मिलने के बाद न्याय विभाग को भेजा जाएगा। जिसके बाद प्रदेश में यूसीसी लागू किया जाएगा। बता दें कि उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस 9 नवंबर को प्रदेश भर यूसीसी लागू किया जा सकता है।
Also Read
- हिमालयी मौसम और जलवायु क्षेत्रों में एरोसोल का प्रभाव बढ़ा, 250 से अधिक वैज्ञानिक दे रहे समाधान के सुझाव
- उत्तराखंड की तस्वीर बदल देंगे चार महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट: वेडिंग डेस्टिनेशन, नालेज सिटी, दो नए शहर, और गंगा-शारदा कॉरिडोर से 2026 तक राज्य में विकास की नई शुरुआत
- उत्तराखंड में जनवरी 2025 से लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड: मुख्यमंत्री धामी ने की आधिकारिक घोषणा
- उत्तराखंड में बाघों की मौत में 62% की कमी, संरक्षण प्रयासों से बेहतर हुए हालात
- 38वें राष्ट्रीय खेल: उत्तराखंड के खिलाड़ियों और खेल विभाग के लिए बड़ी परीक्षा, पदक तालिका में सुधार की चुनौती
कमेटी ने शुक्रवार को UCC ड्रॉफ्ट सौंपा था सीएम को
बता दें कि शुक्रवार को यूसीसी के लिए गठित की गई कमेटी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को यूसीसी (UCC) का ड्राफ्ट सौंपा था। जिसके बाद अब कुछ ही समय में इसे लागू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। यूसीसी के लागू होने के बाद उत्तराखंड ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य बन जाएगा।
महिला नीति का प्रस्ताव भी लाया जा सकता है बैठक में
आपको बता दें कि 23 अक्टूबर को होने वाली धामी कैबिनेट की बैठक में महिला नीति का प्रस्ताव भी लाया जा सकता है। बता दें कि उत्तराखंड राज्य महिला नीति 2024 के ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है। इसके तहत चाइल्ड ऐबयूज, पॉर्नोग्राफी, डीपफेक वीडियो और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुडी गंभीर समस्याओं के साथ ही मानसिक स्वास्थ्य, ड्रग एडिक्शन और देह व्यापार में धकेल दी गई माहिलाओं के पुनर्वास जैसे विषयों को जगह दी गई है। अगर कोई महिला इसका सामना करती है तो उसे नीतिगत साहयता मिलेगी।