उत्तराखण्ड की धामी सरकार ने राज्य कर्मियों की तरह निगमों, निकायों, प्राधिकरण में काम करने वाले कर्मियों को 1 जनवरी 2024 से 4 प्रतिशत महंगाई भत्ते का लाभ देने का फैसला लिया है।
निगम कर्मचारियों को मिलेगा महंगाई भत्ता
राजकीय कर्मचारियों की तरह बढ़े हुए 4 प्रतिशत महंगाई भत्ते का भुगतान अब निगमों, निकायों, प्राधिकरणों, पंचायतों, स्वायत्तशासी संस्थाओं व उपक्रमों में सेवारत व सेवानिवृत्त कार्मिकों को एक जनवरी, 2024 से प्रदान किया जायेगा।
Also Read
- हिमालयी मौसम और जलवायु क्षेत्रों में एरोसोल का प्रभाव बढ़ा, 250 से अधिक वैज्ञानिक दे रहे समाधान के सुझाव
- उत्तराखंड की तस्वीर बदल देंगे चार महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट: वेडिंग डेस्टिनेशन, नालेज सिटी, दो नए शहर, और गंगा-शारदा कॉरिडोर से 2026 तक राज्य में विकास की नई शुरुआत
- उत्तराखंड में जनवरी 2025 से लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड: मुख्यमंत्री धामी ने की आधिकारिक घोषणा
- उत्तराखंड में बाघों की मौत में 62% की कमी, संरक्षण प्रयासों से बेहतर हुए हालात
- 38वें राष्ट्रीय खेल: उत्तराखंड के खिलाड़ियों और खेल विभाग के लिए बड़ी परीक्षा, पदक तालिका में सुधार की चुनौती
एक जनवरी से मिलेगी बढ़ी हुई रकम
पांचवें केन्द्रीय वेतनमान में आहरित कर रहे सार्वजनिक निकाय कर्मचारियों के लिये महंगाई भत्ते का एक जनवरी से बढ़ी हुई दर पर भुगतान किया जाएगा।