शुक्रवार को सीएम धामी ने भू-कानून से जुड़ी एक बड़ी घोषणा की थी। जिसके बाद कांग्रेस भाजपा पर हमलावर होती हुई नजर आ रही है। वरिष्ठ कांग्रेस उपाध्याय सूर्यकांत धस्माना ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मूल निवास और भू-कानून पर बात करते हुए सीएम धामी से कहा है कि वो राज्य गठन के बाद से अब तक जमीन के खरीद बिक्री का भाजपा श्वेत पत्र जारी करे।
सबसे बेहतरीन भू-कानून लेकर आई थी तिवारी सरकार
वरिष्ठ कांग्रेस उपाध्याय सूर्यकांत धस्माना ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मूल निवास और भू कानून पर प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि कांग्रेस शुरू से ही मूल निवास पर भू-कानून के मुद्दे को उठाते रही है जिसके कारण मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा एक कदम उठाया गया। आगे धस्माना ने कहा कि उत्तराखंड में भू-कानून सबसे बेहतरीन और सशक्त नारायण दत्त तिवारी की सरकार लेकर आई थी।
Also Read
- हिमालयी मौसम और जलवायु क्षेत्रों में एरोसोल का प्रभाव बढ़ा, 250 से अधिक वैज्ञानिक दे रहे समाधान के सुझाव
- उत्तराखंड की तस्वीर बदल देंगे चार महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट: वेडिंग डेस्टिनेशन, नालेज सिटी, दो नए शहर, और गंगा-शारदा कॉरिडोर से 2026 तक राज्य में विकास की नई शुरुआत
- उत्तराखंड में जनवरी 2025 से लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड: मुख्यमंत्री धामी ने की आधिकारिक घोषणा
- उत्तराखंड में बाघों की मौत में 62% की कमी, संरक्षण प्रयासों से बेहतर हुए हालात
- 38वें राष्ट्रीय खेल: उत्तराखंड के खिलाड़ियों और खेल विभाग के लिए बड़ी परीक्षा, पदक तालिका में सुधार की चुनौती
जमीन के खरीद-बिक्री का भाजपा जारी करे श्वेत पत्र
धस्माना ने कहा की राज्य सरकार एक श्वेत पत्र जारी कर ये बताए कि भाजपा के शासन में जितने बाहरी लोगों ने स्कूल कॉलेज अस्पताल के नाम पर जमीन को खरीदा था उनमें से कितनी जमीनों पर स्कूल कॉलेज और अस्पताल बने। जबकि आगे उन्होंने कहा कि भाजपा कांग्रेस के शासनकाल का श्वेत पत्र जारी करें फिर ये पता लगेगा कि अभी जो अस्पताल, कॉलेज आफ इंडस्ट्री उत्तराखंड में खुले हैं ये सभी कांग्रेस की नारायण दत्त तिवारी की सरकार में आए थे। वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने सरकार से मांग की की राज्य गठन के बाद से अब तक जमीन के खरीद बिक्री का भाजपा श्वेत पत्र जारी करें।