सीएम पुष्कर सिंह धामी दिल्ली दौरे पर हैं। मंलवार को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। सीएम धामी आज गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर सकते हैं। दिल्ली में इन मुलाकातो को उत्तराखंड में मंत्री मंडल विस्तार से जोड़ कर देखा जा रहा है।
दिल्ली दौरे पर सीएम धामी ने पीएम से की मुलाकात
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री को बधाई दी। उन्होंने कहा कि ये जीत प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आम जन के विश्वास को प्रदर्शित करती है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को केदारनाथ मंदिर की प्रतिकृति और बाबा केदारनाथ जी का प्रसाद भी भेंट किया।
Also Read
- पायलट बाबा आश्रम में संत के साथ मारपीट, जांच में जुटी पुलिस
- मंत्री रेखा आर्या ने की केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल और उत्पल कुमार से मुलाकात, अहम विषयों पर हुई चर्चा
- मलिन बस्तियों के पुर्नवास और रिस्पना-बिंदाल पुनर्जीवीकरण पर तेजी से हो काम, CS ने दिए निर्देश
- संविदा कर्मियों को उपनल कर्मियों की तरह मिलेगा अवकाश, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव
- 30 सालों की जरुरत को ध्यान में रखते हुए बनाई जाए जलापूर्ति की कार्य योजना, सीएम ने दिए निर्देश
मंत्रिमंडल विस्तार से जोड़ कर देखी जा रही है मुलाकातें
सीएम धामी आज गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात कर सकते हैं। इसके साथ ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात कर सकते हैं। इन मुलाकातों को मंत्रिमंडल विस्तार से जोड़ कर देखा जा रहा है। सीएम के दिल्ली दौरे के बाद से ही प्रदेश में कैबिनेट विस्तार होने के चर्चाओं के बाजार गर्म हैं। माना जा रहा है कि सीएम के दिल्ली से लौटने के बाद कैबिनेट विस्तार हो सकता है।