ऋषिकेश में अस्पताल के निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी सविन बंसल सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (ARTO) के कार्यालय पहुंचे. डीएम ने कार्यालय की कार्यप्रवृति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए बड़ी कार्रवाई की संभावना जताई है.
ARTO के दफ्तर में डीएम का छापा
निरीक्षण के दौरान डीएम ने पाया कि कर्मचारी खाली बैठे हुए थे, जबकि आम लोग अपनी बारी के लिए इधर-उधर भटक रहे थे. इसके अलावा कार्यालय के बाहर ऐसे लोगों की भीड़ थी जिनका वहां कोई काम नहीं था. जिसे लेकर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की है. जिलाधिकारी ने आरटीओ को निर्देश दिए कि कार्यालय में कार्मिकों की कार्यप्रवृति में सुधर लाया जाए.
Also Read
- उत्तराखंड में देश का पहला सौर कौथिग: जानें कैसे बदल सकता है आपकी जिंदगी
- उत्तराखंड में चार दिवसीय विश्व आयुर्वेद कांग्रेस का भव्य आगाज, 54 देशों के विशेषज्ञ जुटे, 600 शोध पत्रों के साथ आयुर्वेद चिकित्सा पर मंथन
- नए साल में जाम से राहत: देहरादून में बन रही नई पार्किंग, 285 वाहनों के लिए जगह
- पीआरडी जवानों की बेटियों की शादी के लिए ₹50,000 सहायता, मातृत्व अवकाश समेत कई बड़े फैसले की घोषणा
- ओएनजीसी से सेवानिवृत्त इंजीनियर की बेरहमी से हत्या, पेट पर कई वार कर चाकू से की हत्या
सुधार नहीं होने पर दी कार्रवाई की चेतावनी
डीएम ने निर्देशित किया कि कार्यालय में लाइसेंस बनाने, नवीनीकरण और वाहन पंजीकरण जैसे कार्यों के लिए आने वाले लोगों को स्पष्ट रूप से बताया जाना चाहिए कि उन्हें किस काउंटर पर जाना है. अगर सुधार नहीं किया गया तो जिलाधिकारी सविन बंसल ने ने बड़े कदम उठाने की चेतावनी दी है. डीएम के औचक निरीक्षण के बाद से अधिकारियों में खलबली मची हुई है.